पटनाः9 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इस मौके पर पटना महावीर मंदिर में भगवान को सोने का मुकुट और हार पहनाया जाएगा. इसकी जानकारी सोमवार को महावीर मंदिर न्यास सचिव कुणाल किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि बजरंगबली को 12.23 लाख का स्वर्ण मुकुट और हार पहनाया जाएगा.
सोने का मुकुट और हार बनाया गयाः भारत सरकार की संस्था मेटल्स एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से शुद्ध सोना खरीद कर चेन्नई की एजेंसी ने हार और मुकुट बनाया है. इस एजेंसी ने ही महावीर मंदिर के गुंबद को बनाया है. उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से मन में ख्याल था कि बजरंगबली का मुकुट बड़ा और सुंदर बनाया जाए.
"अयोध्या हनुमानगढ़ी में बजरंगबली को सोने का हार पहनाया देख मन में एक ख्याल आया कि पटना वाले महावीर जी को भी सोने का हार भी पहनाए. इसी को लेकर के हार और मुकुट बनवाया गया है. 24 कैरेट के 999.9 की शुद्धता का 160 ग्राम सोना लगा है सोने की कीमत 10.99 लाख है. हार बनवाने में 1.24 लाख रुपए खर्च हुआ है. मंगलवार से बजरंगबली मुकुट और हार में नजर आएंगे."-कुणाल किशोर, सचिव, महावीर मंदिर न्यास
इतने बजे खुलेगा पटः आचार्य कुणाल किशोर ने कहा कि महावीर मंदिर में रामनवमी की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. महावीर मंदिर का रंग-रोंगन कराया जा रहा है. रामनवमी के दिन भक्तों के लिए महावीर मंदिर का पट 2:00 बजे खोल दिया जाएगा. भक्तों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए तमाम तैयारी की जा रही है.