पटना: बिहार के शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक पर पटना में लाठीचार्जहुआ है. अपनी मांगों को लेकर के सचिवालय गेट के पास वेतन 8 हजार से 32 हजार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच कहा सुनी हो गई. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस में प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज करते हुए उन्हें खदेड़ दिया. इसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गए.
वेतनमान काफी कम: वहीं शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजेश पांडे ने बताया कि नियोजन नियमावली 2012 के तहत शिक्षकों का वेतनमान प्रारंभिक शिक्षकों के लिए 5000 रुपये, माध्यमिक शिक्षकों के लिए 6000 रुपये और शारीरिक शिक्षा अनुदेशक के लिए 4000 रुपये निर्धारित किया गया था. वर्तमान में इनका वेतन 8000 रुपये निर्धारित किया गया है, जो काफी कम है. हमारी मांग है कि इसमें सुधार हो.
क्यों कर रहे हैं प्रदर्शनः: बिहार शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ वेतनमान में सुधार की मांग लंबे समय से चल रही है. शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 के तहत बिहार सरकार के जरिए एसटीईटी 2019 का आयोजन किया गया था. शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक की बहाली के लिए परीक्षा ली गई थी, लेकिन बहाली प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी.