पटना: राजधानी का रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन सबसे ज्यादा सालाना राजस्व देने वाला रेलवे स्टेशन बन गया है. 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक आय का ब्योरा पूर्व मध्य रेल ने जारी किया. इसमें दी गयी जानकारी के अनुसार टॉप 40 स्टेशनों में पटना जंक्शन कमाई के मामले में पहले स्थान पर है. यहां से प्रतिदिन 4 से 5 लाख यात्री आवागमन करते हैं. पटना जंक्शन इस वर्ष 6 अरब 89 करोड़ 91 लाख 2529 रुपए कमाई की है.
दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुरः पटना जंक्शन पर अनारक्षित टिकट बिक्री से 100 करोड़ 53 लाख 59 हजार 300 कमाई हुई है. आरक्षित टिकट से 589 करोड़ 37 लाख 43 हजार 229 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है. कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन है. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को आरक्षित अनरक्षित टिकट से 275 करोड़ 41 लाख 26938 की प्राप्ति हुई है. दानापुर मंडल का दानापुर रेलवे स्टेशन तीसरे स्थान पर है. जिनकी कमाई 2 अरब 69 करोड़ 80 लाख 74149 है.
पाटलिपुत्र स्टेशन 10 वें स्थान परः पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन चौथे स्थान पर है, जिनकी कमाई 2 अरब 53 करोड़ 75 लाख 59 हजार 516 है. पांचवें स्थान पर गया जंक्शन 2 अरब 31 करोड़ 55 लाख 17 हजार 374 है. पूर्व मध्य रेल की तरफ से जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार दानापुर मंडल का राजेंद्र नगर टर्मिनल कमाई के मामले में आठवें स्थान पर है. जबकि पाटलिपुत्र 10वें स्थान पर है. वहीं पटना साहिब स्टेशन सबसे निचले पायदान पर 40 वां स्थान प्राप्त करने वाला स्टेशन है.