बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन कमाई के मामले में सबसे आगे, पटना साहिब फिसड्डी - Patna Railway Station - PATNA RAILWAY STATION

Patna Junction Revenue पूर्व मध्य रेल ने 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक आय का ब्योरा जारी किया है. इसके अनुसार टॉप 40 स्टेशनों में कमाई करने के मामले में पटना जंक्शन सबसे आगे हैं. वहीं पटना साहिब स्टेशन कमाई के मामले में सबसे पीछे है. विस्तार से पढ़िये राजेन्द्र नगर, पाटलिपुत्र व अन्य स्टेशन का क्या हाल है.

पटना जंक्शन
पटना जंक्शन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 20, 2024, 10:16 PM IST

पटना: राजधानी का रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन सबसे ज्यादा सालाना राजस्व देने वाला रेलवे स्टेशन बन गया है. 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक आय का ब्योरा पूर्व मध्य रेल ने जारी किया. इसमें दी गयी जानकारी के अनुसार टॉप 40 स्टेशनों में पटना जंक्शन कमाई के मामले में पहले स्थान पर है. यहां से प्रतिदिन 4 से 5 लाख यात्री आवागमन करते हैं. पटना जंक्शन इस वर्ष 6 अरब 89 करोड़ 91 लाख 2529 रुपए कमाई की है.

दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुरः पटना जंक्शन पर अनारक्षित टिकट बिक्री से 100 करोड़ 53 लाख 59 हजार 300 कमाई हुई है. आरक्षित टिकट से 589 करोड़ 37 लाख 43 हजार 229 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है. कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन है. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को आरक्षित अनरक्षित टिकट से 275 करोड़ 41 लाख 26938 की प्राप्ति हुई है. दानापुर मंडल का दानापुर रेलवे स्टेशन तीसरे स्थान पर है. जिनकी कमाई 2 अरब 69 करोड़ 80 लाख 74149 है.

राजेन्द्र नगर स्टेशन.

पाटलिपुत्र स्टेशन 10 वें स्थान परः पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन चौथे स्थान पर है, जिनकी कमाई 2 अरब 53 करोड़ 75 लाख 59 हजार 516 है. पांचवें स्थान पर गया जंक्शन 2 अरब 31 करोड़ 55 लाख 17 हजार 374 है. पूर्व मध्य रेल की तरफ से जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार दानापुर मंडल का राजेंद्र नगर टर्मिनल कमाई के मामले में आठवें स्थान पर है. जबकि पाटलिपुत्र 10वें स्थान पर है. वहीं पटना साहिब स्टेशन सबसे निचले पायदान पर 40 वां स्थान प्राप्त करने वाला स्टेशन है.

40 स्टेशनों की सूची जारी: पूर्व मध्य रेल के टॉप 40 कमाई करने वाले स्टेशनों की सूची में झारखंड में पड़ने वाले धनबाद रेलवे स्टेशन छठा स्थान प्राप्त किया है. जबकि दरभंगा सातवें स्थान पर है. बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे में पांच मंडल हैं. पांचों मंडलों में टॉप 40 स्टेशनों की सूची जारी की गई है. जिसमें पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र, बक्सर, आरा, किऊल, झाझा, बख्तियारपुर और मोकामा स्टेशन शामिल है.

इसे भी पढ़ेंः 2023 ने नए साल 2024 के लिए दिखाए सपने, रिकॉर्ड और विकास की गाथा लिख रहा पूर्व मध्य रेल

इसे भी पढ़ेंः पटना और गया से आनंद विहार के लिए प्रतिदिन चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, कर लीजिए टिकट बुक - Special Train From Gaya

ABOUT THE AUTHOR

...view details