पटना: बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच जदयू की ओर से 11 फरवरी को विधानमंडल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें 12 फरवरी को होने वाले विश्वास मत को लेकर रणनीति बनेगी. जानकारी मिल रही है कि शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास पर यह बैठक होगी. वहीं एनडीए विधानमंडल दल की भी बैठक हो सकती है.
JDU ऑफिस के बाहर बदला पोस्टर: ऐसे तो सबसे पहले हर बार बैठक होती है लेकिन इस बार 12 फरवरी विश्वास मत प्राप्त करने को लेकर अहम दिन है. वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद से जदयू कार्यालय का पोस्टर भी बदल गया है. जदयू कार्यालय के बाहर तीन बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं.
नीतीश कुमार को बताया गया विकास के प्रति संकल्पित: पोस्टर में नीतीश कुमार के चेहरे के साथ विकास के प्रति संकल्पित स्लोगन दिया गया है. तीनों में एक ही जैसा स्लोगन है लेकिन तीनों का कलर चेंज है. नीतीश कुमार की अलग-अलग तस्वीर भी लगाई गई है. पोस्टर के माध्यम से एक तरह से दिखाने की कोशिश की गई है कि नीतीश कुमार विकास के प्रति संकल्पित हैं चाहे किधर भी रहें.
नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले गहमागहमी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से 7 फरवरी को ही मिल चुके हैं. इस मुलाकात के दौरान बिहार को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई होगी और आज पटना लौटने के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे.