पटनाःक्या बिहार में काम करनेवाले IASअधिकारियों की कार्यक्षमता काम के बोझ से प्रभावित हो रही है ? ये सवाल इसलिए कि सामान्य तौर पर एक विभाग का काम देखने वाले अधिकारियों के पास कई-कई विभागों की जिम्मेदारियां हैं. कई लोग इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं तो मंत्रियों का कहना है कि इसमें कहीं भी किसी किस्म की परेशानी नहीं है.
कई अधिकारियों के पास एक से अधिक विभागःबिहार सरकार में फिलहाल मुख्य सचिव स्तर के आठ अधिकारी हैं. जिनमें मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा और विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद को छोड़ दें तो 6 अधिकारियों के पास एक से अधिक विभाग की जिम्मेदारी है. इसी तरह प्रधान सचिव स्तर के बारह अधिकारियों में से 6 अधिकारियों के पास एक से अधिक विभाग संभालने का जिम्मा है.
अधिकारी एक, जिम्मेदारी अनेकः 1990 बैच के चर्चित IAS अधिकारी केके पाठक राजस्व परिषद के अध्यक्ष के साथ महानिदेशक बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) भी हैं. वहीं नीतीश कुमार के चहेते अधिकारियों में एक 1991 बैच के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के पास तीन महत्वपूर्ण विभाग हैं. स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण और आपदा प्रबंधन विभाग . पिछले कई सालों से प्रत्यय अमृत तीनों विभागों को देख रहे हैं.
एस सिद्धार्थ के पास भी कई विभागः1991 बैच के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के पास भी कई विभागों की जिम्मेदारी है. एस सिद्धार्थ शिक्षा विभाग के साथ-साथ मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर हैं. साथ ही वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव भी हैं. इतना ही नहीं एस सिद्धार्थ ए एन सिन्हा इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर भी हैं. इसके अलावा भी उनके पास कई संस्थानों की जिम्मेदारी है.
लंबी है फेहरिस्तः वहीं 1993 बैच के मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी दीपक कुमार सिंह के पास ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के अलावा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार है. जबकि 1993 बैच के ही हरजोत कौर बम्हरा अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग के अलावा प्रबंध निदेशक बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के प्रभार में भी है.
मिहिर सिंह के पास भी कई विभागः 1993 बैच के मिहिर कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग के अलावा अपर मुख्य सचिव खान, आयुक्त एव प्रबंध निदेशक बिहार राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड, प्रबंध निदेशक बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड, खान भूतत्व विभाग के साथ-साथ मुख्य जांच आयुक्त के रूप में सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं.
प्रधान सचिव स्तर के अधिकारियों के पास भी कई विभागः 1995 बैच के IAS अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी गृह विभाग के साथ ही निगरानी विभाग के भी प्रधान सचिव हैं. इसके अलावा उन्हें परीक्षा नियंत्रण बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद और जांच आयुक्त की जिम्मेदारी भी दी गई है.
कई और नाम भी हैंः1995 बैच के IAS अधिकारी डॉ बी राजेंद्र सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव के साथ-साथ खेल विभाग का भी प्रधान सचिव बनाया गया है. साथ ही वे मिशन निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार समिति का काम भी देख रहे हैं.1996 बैच के प्रधान सचिव स्तर के अधिकारी आनंद किशोर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लंबे समय से हैं इसके अलावा उनके पास वित्त विभाग के प्रधान सचिव की भी जिम्मेदारी है.