बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाइक पर सवार होकर आए, पिस्टल निकाली और फिर... पटना गैंगवार की तस्वीर आई सामने, देखें वीडियो - CCTV FOOTAGE

PATNA GANG WAR: सोमवार को पटना सिटी में दिनदहाड़े हुई गैंगवार में घायल लल्लू यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस बीच गैंगवार की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गयी है, जिसमें दिख रहा है कि बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने कैसे गोलियों की बौछार कर दी, पढ़िये पूरी खबर

गैंगवार की सीसीटीवी फुटेज
गैंगवार की सीसीटीवी फुटेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 5, 2024, 9:39 PM IST

गैंगवार की सीसीटीवी फुटेज (ETV BHARAT)

पटनाःसोमवार को पटना सिटी में हुई गैंगवार की सीसीटीवी फुटेजसामने आई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आते हैं और बाइक पर ही बैठे दो लोगों को गोलियों से भून डालते हैं. इस बीच जिन दो लोगों को गोली मारी गयी थी उसमें से लल्लू यादव की मौत इलाज के दौरान हो गयी, जबकि सूरज गोप की हालत अभी भी गंभीर है.

आलमगंज थाना इलाके में हुई थी वारदातःबता दें कि 3 मई सोमवार को आलमगंज थाना इलाके के एनएमसीएच के पास अपराधियों ने चौक थाना इलाके के रहनेवाले लल्लू यादव और सूरज कुमार को दनादन गोलियों से भून दिया था. इसमें से इलाज के दौरान बुधवार को लल्लू यादव की मौत हो गयी.

पुलिस ने बताई थी गैंगवारःपुलिस के मुताबिक गोलीबारी की घटना वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी. पुलिस के अनुसार लल्लू यादव का भी आपराधिक इतिहास था. वहीं घायल सूरज गोप का भी आपराधिक इतिहास है.हालांकि पुलिस इसके अलावा भी कई बिंदुओं को लेकर जांच में जुटी है.

सीसीटीवी फुटेज आई सामनेःवहीं दिनदहाड़े हुई गैंगवार की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गयी है.सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरीके से तीन बाइक सवार अपराधी पहुंचते हैं और बाइक पर बैठे दो युवकों पर दनादन फायरिंग करना शुरू कर देते हैं. घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो जाते हैं.

60 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खालीःघटना के बौद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसमें से एक लल्लू यादव ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने जांच के दौरान मौके से सात खोखे भी बरामद किए थे. पुलिस ने दावा किया था कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है और जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा लेकिन दो दिनों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

ये भी पढ़ें:पटना में दिनदहाड़े गैंगवार, अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली - Patna GANG WAR

गैंगवार में शूटर विशाल पांडे की हत्या की आशंका, बोरे में शव मिलने के बाद बवाल

उधार दिए रुपये मांगे तो ले ली दोस्त ने जान, पटना के फुलवारी शरीफ में गोली मारकर युवक की हत्या - PATNA MURDER

ABOUT THE AUTHOR

...view details