बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराधियों का दुस्साहस, पटना के मसौढ़ी की सब्जी मंडी में दिनदहाड़े एक शख्स को मारी गोली - shot in Masaurhi - SHOT IN MASAURHI

CRIMINALS SHOT RECOVERY AGENT: बिहार में अपराधियों का दुस्साहस कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पटना जिले के मसौढ़ी में रविवार को अपराधियों ने एक शख्स को दिनदहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पढ़िये पूरी खबर,

दिनदहाड़े मारी गोली
दिनदहाड़े मारी गोली (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2024, 4:01 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 7:18 PM IST

पटनाःबिहार के पटना जिले के मसौढ़ी में अपराधियों ने सब्जी मंडी के वसूली एजेंट को गोली मार दी. मसौढ़ी की सब्जी मंडी में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल शख्स को ठेले पर लादकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

वाद-विवाद के बाद मारी गोलीःबताया जाता है भगवानगंज थाना इलाके के गोखुला गांव के रहनेवाले नित्यानंद शर्मा उर्फ पहलवानजी मसौढ़ी की सब्जी मंडी में नगर परिषद् की ओर से लागू ठेकेदारी सिस्टम पर वसूली एजेंट का काम करते हैं. रविवार को भी नित्यानंद शर्मा मसौढ़ी की सब्जी मंडी में वसूली के लिए गये हुए थे. इसी दौरान दोपहर के करीब ढाई बजे किसी युवक के साथ नित्यानंद शर्मा की बकझक हुई. इसके बाद युवक ने नित्यानंद शर्मा के पैर में गोली मार दी.

प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफरः भरे बाजार में दिनदहाड़े गोली मारने की घटना से हड़कंप मच गया. गोली लगते ही नित्यानंद शर्मा नीचे गिर पड़ा और छटपटाने लगा. वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे सब्जीवाले ठेले पर लादा और निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिसःवहीं गोली मारने की घटना की खबर मिलते ही मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने अस्पताल जाकर उसका हालचाल जाना और वहां मौजूद स्थानीय लोगों से भी घटना को लेकर पूछताछ की.

"जख्मी व्यक्ति का नाम नित्यानंद शर्मा है. उसके पैर में गोली लगी है. अभी हालत ठीक है.इसे पटना रेफर किया जा रहा है. मामले की पूरी छानबीन की जा रही है."-विजय यादवेंदु, थानाध्यक्ष मसौढ़ी

एक आरोपी गिरफ्तारःइस बीच पुलिस ने सब्जी मंडी के वसूली एजेंट को दिनदहाड़े गोली मारने के आरोप में मुन्ना कुमार नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया है. मुन्ना कुमार मणिचक के रहनेवाले वैद्यनाथ प्रसाद का पुत्र है. वहीं इस मामले में दूसरे आरोपी निगम कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"पुलिस ने एक आरोपी मुन्ना कुमार पिता बैद्यनाथ प्रसाद मणिचक को गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरा आरोपी निगम कुमार फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."-नभ वैभव, एसडीपीओ, मसौढ़ी

ये भी पढ़ेंःपत्नी ने दी थी मर्डर की सुपारी, 10 लाख में हुई थी हत्या की डील! पटना पुलिस का सनसनीखेज खुलासा - Abhay murder case

मसौढ़ी में अपराधियों ने जीविका समूह के कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर 1 लाख रुपये लूटा, लोगों में दहशत - Loot In Masaurhi

Last Updated : Sep 8, 2024, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details