पटना:बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा को कैंसिल करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के साथ ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी आमरण अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने नीतीश सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था और अल्टीमेटम के बाद वह गांधी मैदान में अनशन पर बैठ गए हैं. इसको लेकर अब जिला प्रशासन ने बड़ा बयान देते हुए कार्रवाई के संकेत दिए हैं.
प्रशांत किशोर के धरने पर क्या बोले डीएम?: प्रशांत किशोर के गांधी मैदान में चल रहे धरना पर पटना डीएम ने कहा कि साल 2015 में माननीय उच्च न्यायालय ने धरना प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग की जगह को चिह्नित किया था. गांधी मैदान एक सार्वजनिक जगह है. यहां लोग एक साथ घूमने जा सकते हैं, लोग एक साथ दौड़ सकते हैं, मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं या फिजिकल की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी एक साथ दौड़ सकते हैं.
"गांधी मैदान धरना प्रदर्शन की जगह नहीं है. गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित क्षेत्र है. आज तक इससे पहले ऐसा नहीं हुआ था. बीपीएससी की परीक्षा के बाद पूरे मामले को देखा जाएगा. रैली की अनुमति देते हैं, लेकिन धरना के लिए अनुमति नहीं देते हैं. उन्हें नोटिस भेजा गया था. उनके जवाब का इंतजार कर रहे थे."- डॉ चंद्रशेखर सिंह, डीएम,पटना
परीक्षा के बाद हो सकती है कार्रवाई: पटना डीएम ने कहा कि राजनीतिक दल रैली के लिए गांधी मैदान का इस्तेमाल करते हैं और वह भी इसके लिए अनुमति लेते हैं. इसके बाद रैली के आयोजन में जिला प्रशासन भी सहयोग करता है और जरूरी प्रबंधन करता है. अभी तक राजनीतिक दलों की ओर से गांधी जी के प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन का मामला नहीं आया था. ऐसा प्रदर्शन नया है.