सम्राट का लालू एंड फैमिली पर निशाना (ETV BHARAT) पटनाःबिहार की सियासत में इन दिनों नेताओं की जुबानी जंग परवान पर हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जहां राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर हमलावर हैं और नीतीश सरकार को लगातार घेर रहे हैं तो NDA के नेता भी लालू राज के दिनों की याद दिला रहे हैं. अब तेजस्वी के ताजा बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है और लालू प्रसाद एंड फैमिली पर तीखा हमला बोला है.
'ये लोग लुटेरे और भ्रष्टाचारी हैं':शनिवार को सोशल मीडिया के जरिये तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर सवाल उठाए थे जिसके बाद रविवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि ऐसा कौन आबाद किया था लालू प्रसादजी ने जो आज उनके पुत्र ऐसी बात कर रहे हैं.
"लालूजी ने ही पूरे बिहार को बर्बाद किया था. नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी ने तो पूरी तरह संवारने का काम किया है. ये लोग लुटेरे और भ्रष्टाचारी हैं. बिहार आज बदनाम भी रहा तो सिर्फ और सिर्फ लालू प्रसादजी के कारण"-सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम
बिहार सरकार पर लगातार हमलावर हैं तेजस्वीः बता दें कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर हैं. शनिवार को तेजस्वी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि महंगाई के मामले में बिहार देश में शीर्ष पर है. देश में सबसे ज्यादा गरीबी बिहार में है. देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी भी बिहार में ही है, जबकि अपराध के मामले में तो बिहार पहले से ही सबसे आगे है.
ये भी पढ़ेंः'महंगाई-बेरोजगारी और अपराध में बिहार सबसे आगे.. इसके लिए जिम्मेदार कौन?', तेजस्वी का CM नीतीश से सवाल - Tejashwi Yadav
'जिनके पिता के राज में रंगदारी और अपहरण, उद्योग बन चुका था, आज क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं'- JDU मंत्री का तेजस्वी पर पलटवार - bihar law and order
'गरीबी उन्मूलन में बिहार सबसे पीछे, अपराध में सबसे आगे'- तेजस्वी यादव का तीखा सवाल, आखिर जिम्मेदार कौन? - Tejashwi attacks on government