पटना:राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस से उतरने के दौरान एक व्यक्ति को 30 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति को जीआरपी पुलिस अपने साथ थाने ले आई है, जहां पूछताछ के क्रम में उसने अपने आप को ठेकेदार बताया है.
पटना में 30 लाख के साथ युवक गिरफ्तार: जब पुलिस ने शख्स से रुपये का ब्योरा मांगा तो वह नहीं दे सका. जिसके बाद रेल पुलिस आयकर विभाग को सूचना देने के साथ ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुटी गई है. वहीं पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पुनपुन थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी अभिषेक आनंद के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दीघा थाना क्षेत्र के मकदुमपुर स्थित एबीसी कॉम्प्लेक्स में रहता है.
पांच पांच सौ रुपये की मिली 60 गड्डी: पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पटना में ठेकेदारी करता है. मजदूरी का भुगतान करने के लिए वह कटिहार से पैसा लेकर आ रहा था. पाटलिपुत्र स्टेशन से घर जा रहा था. जब रुपये से संबंधित कागजात मांगा गया तो उसने नहीं दिया. बैग में पांच पांच सौ रुपये की 60 गड्डी थी.
दुर्गा पूजा के दौरान चेकिंग अभियान: आगे की तहकीकात आयकर विभाग के अधिकारी करेंगे. सूचना पाकर आयकर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बरामद रुपयों को जब्त कर व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.वहीं पाटलिपुत्र स्टेशन जीआरपी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर रेल में अपराध की रोकथाम के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.