पटना: राजधानी पटना में गर्मी से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं. अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन, मरीजों को वहां भी एक अन्य समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वो है पावर कट. सोमवार को पटना की स्वास्थ्य व्यवस्था पावर कट की समस्या से चरमरा गयी. पावर कट की समस्या के कारण गर्दनीबाग अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मरीज लौट गयेः वैकल्पिक पावर के लिए अस्पताल में उपलब्ध जनरेटर अधिक देर चलने पर उसमें आग लग गई. ऐसे में जनरेटर भी दोपहर 11:00 के बाद से बंद रहा. गर्दनीबाग अस्पताल हो या सिविल सर्जन कार्यालय या जिला स्वास्थ्य समिति का कार्यालय गर्मी से मरीज और स्वास्थ्य कर्मी सभी परेशान रहे. कई मरीज बिना दिखाएं लौट गए क्योंकि अस्पताल परिसर में अंधेरा छाया हुआ था. मरीज और स्वास्थ्य कर्मी रोशनी के लिए दिन के समय मोबाइल का टॉर्च जलाकर बैठे हुए नजर आए.
मरीज परेशान रहेः सिविल सर्जन कार्यालय और जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में बिजली नहीं होने के कारण स्वास्थ्य कर्मी भी गर्मी से परेशान रहे. अंधेरे की स्थिति लगभग दोपहर 11:30 से शाम 3:30 बजे तक बना रहा. 1 महीने के बच्चे को गर्मी से राहत दिलाने के लिए अस्पताल की गैलरी में टहल रहे छोटेलाल ने बताया कि काफी समय से पावर कट है. पंखा नहीं चल रहा है जिसके कारण काफी परेशानी हो रही है. बच्चे को बहुत गर्मी लग रही थी तो वह अपने कंधे पर लेकर गैलरी में टहल रहे हैं ताकि गर्मी से थोड़ी राहत मिले.