बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पावर कट से गर्दनीबाग अस्पताल के मरीज रहे परेशान, परिजन हाथ पंखा से दे रहे थे हवा तो कई वापस लौटे - power cut in patna

Gardnibagh Hospital बिहार में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से लोगों की हालत खराब हो रही है. अप्रैल महीने में ही बिहार का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस तक चला गया. अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक हो गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. इस बीच पावर कट ने राजधानी पटना के लोगों की समस्या को बढ़ा दी है. पढ़ें, विस्तार से.

गर्दनीबाग अस्पताल में भर्ती मरीज परेशान
गर्दनीबाग अस्पताल में भर्ती मरीज परेशान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 5:38 PM IST

गर्दनीबाग अस्पताल में मरीज परेशान.

पटना: राजधानी पटना में गर्मी से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं. अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन, मरीजों को वहां भी एक अन्य समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वो है पावर कट. सोमवार को पटना की स्वास्थ्य व्यवस्था पावर कट की समस्या से चरमरा गयी. पावर कट की समस्या के कारण गर्दनीबाग अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मरीज लौट गयेः वैकल्पिक पावर के लिए अस्पताल में उपलब्ध जनरेटर अधिक देर चलने पर उसमें आग लग गई. ऐसे में जनरेटर भी दोपहर 11:00 के बाद से बंद रहा. गर्दनीबाग अस्पताल हो या सिविल सर्जन कार्यालय या जिला स्वास्थ्य समिति का कार्यालय गर्मी से मरीज और स्वास्थ्य कर्मी सभी परेशान रहे. कई मरीज बिना दिखाएं लौट गए क्योंकि अस्पताल परिसर में अंधेरा छाया हुआ था. मरीज और स्वास्थ्य कर्मी रोशनी के लिए दिन के समय मोबाइल का टॉर्च जलाकर बैठे हुए नजर आए.

मरीज परेशान रहेः सिविल सर्जन कार्यालय और जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में बिजली नहीं होने के कारण स्वास्थ्य कर्मी भी गर्मी से परेशान रहे. अंधेरे की स्थिति लगभग दोपहर 11:30 से शाम 3:30 बजे तक बना रहा. 1 महीने के बच्चे को गर्मी से राहत दिलाने के लिए अस्पताल की गैलरी में टहल रहे छोटेलाल ने बताया कि काफी समय से पावर कट है. पंखा नहीं चल रहा है जिसके कारण काफी परेशानी हो रही है. बच्चे को बहुत गर्मी लग रही थी तो वह अपने कंधे पर लेकर गैलरी में टहल रहे हैं ताकि गर्मी से थोड़ी राहत मिले.

हाथ के पंखा से मरीज को हवाः मरीज की परिजन सीता देवी ने बताया कि काफी समय से अस्पताल में पावर कट है और गर्मी से हाल बेहाल है. अस्पताल के नल से पानी नहीं आ रहा है जिस कारण काफी दिक्कत हो रही है. अस्पताल में पावर का कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं नजर आ रहा है, जिससे उन लोगों को गर्मी से राहत मिले. मरीज की सर्जरी हुई है और उसे गर्मी से राहत दिलाने के लिए हाथ पंखा हिलाना पड़ रहा है.

क्या कहते हैं अधिकारी:गर्दनीबाग अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि "अस्पताल में जो जनरेटर है उसमें आग लग गई. वैकल्पिक पावर का कोई और प्रबंध नहीं है. सुबह से इस इलाके में पावर कट है और एक जनरेटर पर काफी अधिक लोड है. ऐसे में अधिक समय तक जनरेटर चलने के कारण जनरेटर में आग लग गई. जनरेटर बनाने के लिए मैकेनिक को बुलाया गया है. लगभग दिन के 12:00 के करीब जनरेटर में आग लगी. इसी एक जनरेटर से सिविल सर्जन कार्यालय गर्दनीबाग अस्पताल और जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में पावर की सप्लाई होती है."

इसे भी पढ़ेंः Patna News: गर्मी में बिजली कट से परेशान पटनावासियों के लिए PESU कर रही ये तैयारियां

इसे भी पढ़ेंः Patna News: अगले 6 माह तक लोड से अधिक बिजली की खपत होने पर नहीं लगेगा पेनाल्टी, घर बैठे ऐसे बढ़वाएं लोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details