देहरादून: इस साल कावड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो रही है. कावड़ यात्रा के दौरान कावड़िए उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से हरिद्वार में गंगा जल भरने आते है. ऐसे में दिल्ली जाने वाली बसों के लिए तय रूट रुड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ-मुरादाबाद की जगह 22 जुलाई से ये बसे गगलहेड़ी-सहारनपुर एक्सप्रेस वे से होकर दिल्ली जाएगी. इसके साथ ही देहरादून से दिल्ली जाने वाले सभी निजी वाहन भी इसी रूट से जाएगे. जिसके चलते करीब 59 किलोमीटर अधिक चलना होगा. ऐसे में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को वर्तमान किराए से करीब 12 से 14 फीसदी अधिक किराया देना होगा.
बता दें कि कावड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे और चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर 22 जुलाई से भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. ये व्यवस्था 5 अगस्त की रात तक लागू रहेगी. ऐसे में, वर्तमान रूट के तहत देहरादून से दिल्ली की दूरी 258 किलोमीटर है, जबकि नए रूट से दिल्ली जाने पर करीब 317 किलोमीटर का सफर तय करना होगा. यानी वाहनों को करीब 59 किलोमीटर ज्यादा सफर करना होगा.