छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में यात्री बस पलटी, ब्रेक फेल होने से हादसा, खिड़कियों का कांच तोड़कर घायलों को बाहर निकाला - Bus Overturns In Balrampur

Bus Overturns In Balrampur छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में अंबिकापुर से उत्तरप्रदेश जाने वाली यात्री बस पलट गई. इस हादसे में 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए.

बलरामपुर में बस पलटी
Bus Overturns In Balrampur (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 9, 2024, 11:05 AM IST

बलरामपुर:जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए. बस में लगभग 25 यात्री सवार थे. बस अंबिकापुर से उत्तरप्रदेश जा रही थी, तभी ये हादसा हुआ.

निजी बस पलटने से कई घायल: अंबिकापुर से यात्रियों को लेकर छाबड़ा ट्रेवल्स की बस उत्तरप्रदेश जा रही थी. बस का नंबर (CG 15 DQ 4366) है. सुबह जैसे ही बस बसंतपुर थाना क्षेत्र के फुलीडुमर घाट पहुंची, वहां बस का ब्रेक फेल हो गया. बस अनियंत्रित होकर पलट गई. वहां से गुजर रहे लोगों ने इस मंजर को देखा और स्थानीय पुलिस और आसपास के लोगों को बस पलटने की जानकारी दी. आसपास रहने वाले बस्ती के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. आसपास के बस्ती में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे उन्होंने यात्री बस की खिड़कियाों का शीशा तोड़ा और घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला.

बस पलटने से कई घायल (ETV Bharat Chhattisgarh)

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा: बस एक्सीडेंट में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए तुरंत वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. सभी यात्रियों की हालत स्थिर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बता दें छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश के चेकपोस्ट के नजदीक फुलीडुमर घाट पर आए दिन सड़क हादसे होते ही रहते हैं.

छत्तीसगढ़ में प्राइवेट बस पलटी, बच्ची की मौत, तोरवा पुलिस ने ड्राइवर पर दर्ज किया केस - Bus Overturns In Chhattisgarh
रायगढ़ में बीएसएफ जवानों से भरी बस का एक्सीडेंट, कई जवान घायल, 3 को गंभीर चोट, इलेक्शन में लगी थी ड्यूटी - Bus collides with tree
तीन ट्रक धड़ा धड़ आपस में भिड़े, 10 किलोमीटर लगा लंबा जाम, रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे ब्लॉक - National Highway in kawardha

ABOUT THE AUTHOR

...view details