रायपुर: नगरीय चुनाव में बीजेपी को एकतरफा जीत मिली है. ऐतिहासिक जीत को लेकर भाजपा काफी उत्साहित है. जीत के जश्न को पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास के बाहर भी जोरदार आतिशबाजी की गई. गाजे बाजे के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को जीत की मुबारकबाद दी. मिठाईयां बांटी गई.
सीएम हाउस के बाहर जश्न: भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यकर्ता का परिश्रम और मेहनत, वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन और सबसे बड़ा जनता का आशीर्वाद हमें मिला. यह आशीर्वाद हमें इसलिए मिला है कि 5 साल कांग्रेस को प्रदेश और नगरीय निकाय में जनता ने मौका दिया था. कांग्रेस ने प्रदेश और नगरीय निकाय को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया. काम नहीं करने के कारण आज कांग्रेस की यह दुर्गति हुई हैऔर वह सत्ता से बाहर हो गई है.
कांग्रेस कहती है कि मोदी की गारंटी पर नहीं रहा जनता को विश्वास इसलिए लाया गया अटल विश्वास पत्र. जनता ने हमारे अटल विश्वास पत्र पर भरोसा किया और जीत हमें मिली. राहुल गांधी अबतक 40 से 50 चुनाव हार चुके हैं. राहुल गांधी को छुट्टी मनाने के लिए भी बाहर जाना पड़ता है. पुराने नेताओं को राहुल गांधी भूल जाते हैं. कांग्रेस के नेता सिर्फ गांधी परिवार के चक्कर लगाना जानते हैं - संजय श्रीवास्तव, महामंत्री, बीजेपी
अटल विश्वास पत्र की तारीफ: संजय श्रीवास्तव ने कहा कि अटल विश्वास पत्र केवल अटल विश्वास पत्र नहीं है. अटल जी के प्रति हमारी समर्पण की भावना है.छत्तीसगढ़ का निर्माण अटल जी ने किया है. मोदी की गारंटी पर आज पूरा देश भरोसा करता है. भ्रष्टाचार के मामले को लेकर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि एक एक व्यक्ति जो सलाखों के पीछे जा रहे हैं, उसी क्रम में कुछ और लोग भी जाएंगे जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है.