ETV Bharat / state

धमतरी में हार का अनोखा जश्न, धुमाल में थिरकते दिखी कांग्रेस की महिला प्रत्याशी, कहा 'हार कर भी जीत गई' - CG URBAN BODY POLLS RESULTS

धमतरी में महिला प्रत्याशी ने हार के बाद भी जश्न मनाया. जानिए वह प्रत्याशी कौन हैं. Congress Candidate Manisha Patel

CG URBAN BODY POLLS RESULTS
धमतरी में नगरीय निकाय चुनाव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2025, 7:58 PM IST

Updated : Feb 15, 2025, 10:38 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आने के साथ ही विजेता प्रत्याशियों ने जीत का जश्न मनाना भी शुरू कर दिया. कोई मंदिर गया, तो किसी ने आभार रैली निकाली, तो किसी ने विजय जुलूस निकाला. वहीं जो प्रत्याशी हार गए, वह मतगणना स्थल से ही सीधे अपने घर की ओर चले गए. लेकिन इस बीच एक अनोखा नजारा धमतरी में देखने को मिला.

कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पटेल ने मनाया जश्न: धमतरी नगर निगम के वार्ड क्रमांक 27 की कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पटेल करीब 45 वोटों से चुनाव हार गईं. इसके बावजूद उन्होंने विजेता प्रत्याशी से पहले ही एक जुलूस निकाला. जुलूस बड़ा शानदार रहा. डीजे की धुन, ढोल पीटते बैंड वाले और इस धुन पर नाचते गाते थिरकते, खुशी मनाते मनीषा पटेल और उनके समर्थक. ऐसा लग रहा था कि यह हार नहीं बल्कि जीत का जश्न है.

धमतरी निकाय चुनाव में हार का जश्न (ETV BHARAT)

हारने के बाद मनीषा ने क्या कहा? जब हमने जाकर इनसे बात की तो उन्होंने बताया कि हम चुनाव तो हार गए हैं लेकिन दूसरी तरह से हम चुनाव जीत चुके हैं और इसी का यह जश्न है. इसी की एक खुशी है और हम लोगों को आभार जता रहे हैं. मनीषा पटेल ने दावा किया कि शहर में निगम चुनाव के दौरान जमकर पैसे, साड़ी और तरह-तरह की चीजें बांटी गई. लेकिन हमने कभी मतदाता को यह सब देकर वोट मांगने की कोशिश नहीं की. हमने इसके बावजूद जो वोट पाया, वह हमारी जीत है और इसी बात से हम काफी खुश हैं.

Unique celebration of defeat
धमतरी में हार के बाद भी सेलिब्रेशन (ETV BHARAT)

जो लोग हार कर निराश या उदास हो गए, उनके लिए भी मनीषा पटेल ने कहा कि ''चुनाव में किसी न किसी की जीत होती है. किसी न किसी की हार होती है. इसलिए उसमें दुखी होने से कोई फायदा नहीं. सभी को खुश रहना चाहिए.''

वार्ड क्रमांक 27 पोस्ट ऑफिस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी चंद्रभागा साहू को 466 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस की मनीषा पटेल को 421 मत मिले है. निर्दलीय संजीदा बेगम को 122 मत मिले हैं और नोटा में 16 बटन दबे हैं.

धमतरी नवनिर्वाचित मेयर रामू रोहरा ने ईटीवी भारत का किया धन्यवाद, गिनाईं प्राथमिकताएं

नवनिर्वाचित बीजेपी महापौर के वार्ड से जीती कांग्रेस, पूर्व जिलाध्यक्ष भी मुश्किल से टाल पाए अपनी हार

नगरीय निकाय चुनाव में जीत के बाद सीएम हाउस पर जश्न

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आने के साथ ही विजेता प्रत्याशियों ने जीत का जश्न मनाना भी शुरू कर दिया. कोई मंदिर गया, तो किसी ने आभार रैली निकाली, तो किसी ने विजय जुलूस निकाला. वहीं जो प्रत्याशी हार गए, वह मतगणना स्थल से ही सीधे अपने घर की ओर चले गए. लेकिन इस बीच एक अनोखा नजारा धमतरी में देखने को मिला.

कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पटेल ने मनाया जश्न: धमतरी नगर निगम के वार्ड क्रमांक 27 की कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पटेल करीब 45 वोटों से चुनाव हार गईं. इसके बावजूद उन्होंने विजेता प्रत्याशी से पहले ही एक जुलूस निकाला. जुलूस बड़ा शानदार रहा. डीजे की धुन, ढोल पीटते बैंड वाले और इस धुन पर नाचते गाते थिरकते, खुशी मनाते मनीषा पटेल और उनके समर्थक. ऐसा लग रहा था कि यह हार नहीं बल्कि जीत का जश्न है.

धमतरी निकाय चुनाव में हार का जश्न (ETV BHARAT)

हारने के बाद मनीषा ने क्या कहा? जब हमने जाकर इनसे बात की तो उन्होंने बताया कि हम चुनाव तो हार गए हैं लेकिन दूसरी तरह से हम चुनाव जीत चुके हैं और इसी का यह जश्न है. इसी की एक खुशी है और हम लोगों को आभार जता रहे हैं. मनीषा पटेल ने दावा किया कि शहर में निगम चुनाव के दौरान जमकर पैसे, साड़ी और तरह-तरह की चीजें बांटी गई. लेकिन हमने कभी मतदाता को यह सब देकर वोट मांगने की कोशिश नहीं की. हमने इसके बावजूद जो वोट पाया, वह हमारी जीत है और इसी बात से हम काफी खुश हैं.

Unique celebration of defeat
धमतरी में हार के बाद भी सेलिब्रेशन (ETV BHARAT)

जो लोग हार कर निराश या उदास हो गए, उनके लिए भी मनीषा पटेल ने कहा कि ''चुनाव में किसी न किसी की जीत होती है. किसी न किसी की हार होती है. इसलिए उसमें दुखी होने से कोई फायदा नहीं. सभी को खुश रहना चाहिए.''

वार्ड क्रमांक 27 पोस्ट ऑफिस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी चंद्रभागा साहू को 466 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस की मनीषा पटेल को 421 मत मिले है. निर्दलीय संजीदा बेगम को 122 मत मिले हैं और नोटा में 16 बटन दबे हैं.

धमतरी नवनिर्वाचित मेयर रामू रोहरा ने ईटीवी भारत का किया धन्यवाद, गिनाईं प्राथमिकताएं

नवनिर्वाचित बीजेपी महापौर के वार्ड से जीती कांग्रेस, पूर्व जिलाध्यक्ष भी मुश्किल से टाल पाए अपनी हार

नगरीय निकाय चुनाव में जीत के बाद सीएम हाउस पर जश्न

Last Updated : Feb 15, 2025, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.