ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव, बलरामपुर में अधिकांश जगहों पर बीजेपी की जीत, कांग्रेस केवल एक जगह पर जीती - CG URBAN BODY POLLS RESULTS

बलरामपुर रामानुजगंज में छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है.

CG URBAN BODY POLLS RESULTS
बलरामपुर रामानुजगंज के निकाय चुनाव के नतीजे (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2025, 8:07 PM IST

बलरामपुर: बलरामपुर के सभी पांच निकाय सीटों के नतीजे आ गए हैं. इस बार निकाय चुनाव में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन रहा है. रामानुजगंज और बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा ने अपना कब्जा जमाया है. इसके अलावा राजपुर और वाड्रफनगर सीट पर भी भाजपा ने जीत हासिल की है. दूसरी ओर कुसमी नगर पंचायत में कांग्रेस ने जीत हासिल की है.

रामानुजगंज नगर पालिका पर बीजेपी का कब्जा: रामानुजगंज नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव की बात करें तो यहां बीजेपी ने कमाल किया है. भाजपा प्रत्याशी रमन अग्रवाल को 4791 वोट मिले. रमन अग्रवाल के मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी मधु गुप्ता को 1926 वोट मिले हैं. इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में उतरे राहुलजीत सिंह को 1460 वोट हासिल हुए हैं. भाजपा के रमन अग्रवाल ने 2,865 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है.

रामानुजगंज नगर पालिका के वार्डों की स्थिति: रामानुजगंज नगर पालिका के वार्डों की स्थिति की बात करें तो यहां पन्द्रह वार्डों में से भाजपा के 12 पार्षद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रतीक सिंह ने वार्ड क्रमांक चार से जीत हासिल की है. इसके अलावा वार्ड 8 से रूपवंती जायसवाल ने और वार्ड 13 से कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. रामानुजगंज और बलरामपुर नगर पालिका के साथ राजपुर और वाड्रफनगर में भी भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. जबकि नगर पंचायत कुसमी में अध्यक्ष के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.

कब हुआ था चुनाव ?: बलरामपुर नगर पालिका के चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान हुआ था. 15 फरवरी को काउंटिंग हुई थी. इस बार के चुनाव में पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. 10 नगर निगमों में बीजेपी का कब्जा हुआ है. इसके साथ ही 35 नगर पालिका और 81 नगर पंचायत पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. बीजेपी में जश्न का दौर चल रहा है.

नगरीय निकाय चुनाव में जीत के बाद सीएम हाउस पर जश्न

धमतरी में हार का अनोखा जश्न, धुमाल में थिरकते दिखी कांग्रेस की महिला प्रत्याशी, कहा 'हार कर भी जीत गई'

निकाय चुनाव में कांग्रेस के हाथ लगा सन्नाटा, कमल की आंधी में उखड़े कांग्रेस के 15 साल पुराने किले

बलरामपुर: बलरामपुर के सभी पांच निकाय सीटों के नतीजे आ गए हैं. इस बार निकाय चुनाव में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन रहा है. रामानुजगंज और बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा ने अपना कब्जा जमाया है. इसके अलावा राजपुर और वाड्रफनगर सीट पर भी भाजपा ने जीत हासिल की है. दूसरी ओर कुसमी नगर पंचायत में कांग्रेस ने जीत हासिल की है.

रामानुजगंज नगर पालिका पर बीजेपी का कब्जा: रामानुजगंज नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव की बात करें तो यहां बीजेपी ने कमाल किया है. भाजपा प्रत्याशी रमन अग्रवाल को 4791 वोट मिले. रमन अग्रवाल के मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी मधु गुप्ता को 1926 वोट मिले हैं. इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में उतरे राहुलजीत सिंह को 1460 वोट हासिल हुए हैं. भाजपा के रमन अग्रवाल ने 2,865 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है.

रामानुजगंज नगर पालिका के वार्डों की स्थिति: रामानुजगंज नगर पालिका के वार्डों की स्थिति की बात करें तो यहां पन्द्रह वार्डों में से भाजपा के 12 पार्षद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रतीक सिंह ने वार्ड क्रमांक चार से जीत हासिल की है. इसके अलावा वार्ड 8 से रूपवंती जायसवाल ने और वार्ड 13 से कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. रामानुजगंज और बलरामपुर नगर पालिका के साथ राजपुर और वाड्रफनगर में भी भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. जबकि नगर पंचायत कुसमी में अध्यक्ष के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.

कब हुआ था चुनाव ?: बलरामपुर नगर पालिका के चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान हुआ था. 15 फरवरी को काउंटिंग हुई थी. इस बार के चुनाव में पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. 10 नगर निगमों में बीजेपी का कब्जा हुआ है. इसके साथ ही 35 नगर पालिका और 81 नगर पंचायत पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. बीजेपी में जश्न का दौर चल रहा है.

नगरीय निकाय चुनाव में जीत के बाद सीएम हाउस पर जश्न

धमतरी में हार का अनोखा जश्न, धुमाल में थिरकते दिखी कांग्रेस की महिला प्रत्याशी, कहा 'हार कर भी जीत गई'

निकाय चुनाव में कांग्रेस के हाथ लगा सन्नाटा, कमल की आंधी में उखड़े कांग्रेस के 15 साल पुराने किले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.