बलरामपुर: बलरामपुर के सभी पांच निकाय सीटों के नतीजे आ गए हैं. इस बार निकाय चुनाव में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन रहा है. रामानुजगंज और बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा ने अपना कब्जा जमाया है. इसके अलावा राजपुर और वाड्रफनगर सीट पर भी भाजपा ने जीत हासिल की है. दूसरी ओर कुसमी नगर पंचायत में कांग्रेस ने जीत हासिल की है.
रामानुजगंज नगर पालिका पर बीजेपी का कब्जा: रामानुजगंज नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव की बात करें तो यहां बीजेपी ने कमाल किया है. भाजपा प्रत्याशी रमन अग्रवाल को 4791 वोट मिले. रमन अग्रवाल के मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी मधु गुप्ता को 1926 वोट मिले हैं. इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में उतरे राहुलजीत सिंह को 1460 वोट हासिल हुए हैं. भाजपा के रमन अग्रवाल ने 2,865 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है.
रामानुजगंज नगर पालिका के वार्डों की स्थिति: रामानुजगंज नगर पालिका के वार्डों की स्थिति की बात करें तो यहां पन्द्रह वार्डों में से भाजपा के 12 पार्षद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रतीक सिंह ने वार्ड क्रमांक चार से जीत हासिल की है. इसके अलावा वार्ड 8 से रूपवंती जायसवाल ने और वार्ड 13 से कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. रामानुजगंज और बलरामपुर नगर पालिका के साथ राजपुर और वाड्रफनगर में भी भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. जबकि नगर पंचायत कुसमी में अध्यक्ष के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.
कब हुआ था चुनाव ?: बलरामपुर नगर पालिका के चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान हुआ था. 15 फरवरी को काउंटिंग हुई थी. इस बार के चुनाव में पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. 10 नगर निगमों में बीजेपी का कब्जा हुआ है. इसके साथ ही 35 नगर पालिका और 81 नगर पंचायत पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. बीजेपी में जश्न का दौर चल रहा है.