कवर्धा: छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत पहले चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. कई जिलों में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है. प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कुल तीन चरणों में कराए जा रहे हैं. पहले चरण के तहत 17 फरवरी को वोटिंग है. दूसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा. तीसरे चरण में 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में जिला पंचायत के 433, जनपद पंचायत के 2973 और ग्राम पंचायत के 11672 सरपंच पद के लिए चुनाव होंगे. वार्ड पंच के लिए कुल 1,60,180 पदों पर चुनाव प्रक्रिया हो रही है. इस चुनाव में कल यानि की 17 फरवरी को पहले चरण का चुनाव है.
पहले चरण में कितने ब्लॉक में चुनाव ?: पहले चरण में कुल 53 ब्लॉक में चुनाव होंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है. मतदान के अगले दिन ही वोटों की काउंटिंग हो जाएगी. पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए सुरक्षा सख्त की गई है. ग्राम सरकार को चुनने के लिए जनता भी उत्साहित है. कुल मिलाकर पहले चरण की वोटिंग के लिए तैयारी पूरी की जा चुकी है. वोटिंग सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित की गई है.
कवर्धा में पोलिंग पार्टियां रवाना: कवर्धा के ग्रामीण इलाकों में ग्राम सरकार के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. कवर्धा में कुल दो चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है. 17 फरवरी को होने वाले वोटिंग में कवर्धा, सहसपुर और लोहारा जिला पंचायत क्षेत्र में चुनाव होने हैं. दूसरे चरण का निर्वाचन 20 फरवरी हो होगा। इसके अन्तर्गत पंडरिया और बोड़ला विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत में निर्वाचन होगा. जनपद सदस्य, सरपंच और पंच का निर्वाचन होगा.
कवर्धा में कितने सेंटर्स पर होगी वोटिंग?: कवर्धा विकासखंड में चुनाव के लिए 265 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसके लिए 265 मतदान दलों को कृषि उपज मंडी, कवर्धा से रवाना किया गया. इसमें कुल 1060 पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी शामिल हैं, जबकि 26 रिजर्व दल भी तैनात किए गए हैं. सहसपुर लोहारा विकासखंड में निर्वाचन के लिए 243 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसके लिए 243 मतदान दलों को शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल से रवाना किया गया. इसमें कुल 972 पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी शामिल हैं, तथा 26 रिजर्व दल तैनात किए गए हैं.
प्रथम चरण में कवर्धा और सहसपुर लोहारा विकासखंड के 6 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों (09, 10, 11, 12, 13 और 14) में मतदान होगा. इन क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 203 ग्राम पंचायतों में 508 मतदान केंद्रों पर 2,57,821 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.- अजय कुमार त्रिपाठी, जिला पंचायत निर्वाचन के रिटर्निंग अधिकारी.
कवर्धा में ग्राम सरकार के लिए चुनावी फैक्ट फाइल
- पंच पद के 637 वार्डों में 1379 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे
- सरपंच पद के102 ग्राम पंचायतों के लिए 377 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत
- जनपद सदस्य के 24 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 94 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव
- पंच पद के 458 वार्डों के लिए मैदान में 986 प्रत्याशी
- सरपंच पद के 93 ग्राम पंचायतों में 332 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव
- जनपद सदस्य के 24 निर्वाचन क्षेत्रों में 104 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव