जैसलमेर: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने को लेकर जैसलमेर भाजपा में खुशी देखने को मिली. भाजपा जिला मंत्री कंवराज सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हनुमान सर्किल पर पटाखे चलाए और एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाई. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने हरियाणा की जनता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई दी.
उन्होंने कहा कि दिखावा करना कांग्रेस और उसके राष्टीय नेताओं की आदत में हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्त्ता आधारित पार्टी है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की जीत का पूरा श्रेय हरियाणा के भाजपा कार्यकर्ताओं को है. जिन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कड़ी मेहनत के साथ काम कर भाजपा को यह जीत दिलाई है. जैसलमेर जिला प्रमुख प्रतापसिंह व नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने भी हरियाणा में भाजपा की जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए सभी को बधाई दी.