राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर जैसलमेर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - HARYANA ASSEMBLY ELECTION RESULT

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भजपा की जीत पर जैसलमेर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और खुशी में पटाखे चलाए.

BJP workers celebrated in Jaisalmer
जैसलमेर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 8, 2024, 9:37 PM IST

जैसलमेर: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने को लेकर जैसलमेर भाजपा में खुशी देखने को मिली. भाजपा जिला मंत्री कंवराज सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हनुमान सर्किल पर पटाखे चलाए और एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाई. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने हरियाणा की जनता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई दी.

बीजेपी की हरियाणा में जीत पर झूमे जैसलमेर के पार्टी कार्यकर्ता (ETV Bharat Jaisalmer)

उन्होंने कहा कि दिखावा करना कांग्रेस और उसके राष्टीय नेताओं की आदत में हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्त्ता आधारित पार्टी है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की जीत का पूरा श्रेय हरियाणा के भाजपा कार्यकर्ताओं को है. जिन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कड़ी मेहनत के साथ काम कर भाजपा को यह जीत दिलाई है. जैसलमेर जिला प्रमुख प्रतापसिंह व नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने भी हरियाणा में भाजपा की जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए सभी को बधाई दी.

पढ़ें:हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक, राजस्थान में जलेबी बनाकर सीएम ने मनाया जश्न, कहा- आलू से सोना और जलेबी बनाने वालों को GK बढ़ाने की जरूरत

कंवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से हरियाणा में तीसरी बार भाजपा को बहुमत मिला है. पिछले दो तीन दिन से एग्जिट पोल अलग ही जनादेश दिखा रहा था. लेकिन हरियाणा की जनता ने अपना जनादेश बता दिया. हरियाणा की जनता ने राष्ट्रवाद, हिंदुस्तान और विकसित भारत के लिए भाजपा को चुना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का जो सपना देखा है, वो जरूर पूरा होगा. भारत जल्द ही अपना लक्ष्य हासिल करेगा. भारत सबसे ज्यादा युवा शक्ति वाला देश है. यहां युवाओं के दम पर ही सरकारें गठन हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details