पानीपत: पेरिस ओलंपिक में अभी तक भारत का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. अंक तालिका भारत फिलहाल तीन ब्रॉन्ज मेडल के साथ टॉप 50 से भी बाहर है. ऐसे में देश की उम्मीद हरियाणा के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा पर टिकी है. उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा गोल्ड पर निशाना साधकर अंक तालिका में भारत की स्थिति को मजबूत करेंगे. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भाला फेंक (Javelin Throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 6 अगस्त से क्वालीफाइंग मैच खेलेंगे. क्वालीफाइंग मैच के बाद 8 तारीख को फाइनल मैच होगा.
नीरज चोपड़ा ने चाचा से की फोन पर बात: नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि उनकी शनिवार को नीरज चोपड़ा से बात हुई थी. नीरज ने बताया कि वो लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. नीरज ने भरोसा जताया कि इस बार भी उनकी मेहनत जरूर रंग लाएगी. उन्होंने कहा कि देशवासियों की निगाहें फिलहाल नीरज चोपड़ा पर हैं. उम्मीद है कि वो एक बार फिर से गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करें. नीरज (Neeraj Chopra) के चाचा ने बताया कि वो लंबे समय से परिवार से दूर है. वो घर के खाने और घर के सदस्यों को मिस कर रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि नीरज चोपड़ा फिर से गोल्ड मेडल जीतकर लौटेगा.