झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पारदी चोर गिरोह बिहार के गया से हो रहा संचालित! पलामू पुलिस गया और मध्य प्रदेश में कर रही कैम्प - Pardhi thief gang - PARDHI THIEF GANG

Terror of Pardhi thief gang. चोरों के गिरोह पारदी गैंग के बड़े नेटवर्क का संचालन बिहार के गया से होता है. पलामू पुलिस ने इसका खुलासा किया है. गिरोह के तार देश के कई राज्यों में फैले हुए हैं.

Pardhi thief gang being operated from Gaya in Bihar
पारदी गैंग के सदस्यों के साथ पलामू पुलिस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2024, 11:33 AM IST

Updated : Sep 1, 2024, 11:40 AM IST

पलामूः देश के सबसे बड़े चोर गिरोह पारदी गैंग के एक बड़े नेटवर्क का संचालन बिहार के गया से हो रहा है. गया के जेल में बंद गिरोह से जुड़े हुए सदस्य चोरी के नेटवर्क को मॉनिटर कर रहे है. इसका खुलासा पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ है.

जानकारी देतीं एसपी रीष्मा रमेशन (ईटीवी भारत)

दरअसल पलामू पुलिस की कार्रवाई में पारदी गिरोह से जुड़े हुए 23 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. सभी मध्य प्रदेश के गुना के रहने वाले थे. गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों ने पलामू पुलिस को बताया है कि पारदी गिरोह के एक बड़े नेटवर्क का संचालन बिहार के गया से हो रहा है. गिरोह के सदस्य जेल में बंद हैं और पूरे नेटवर्क का मॉनिटर कर रहे हैं. गिरोह के सदस्यों के नाम पता सत्यापन एवं अन्य जानकारी को इकट्ठा करने के लिए पलामू पुलिस मध्य प्रदेश के गुना में कैंप कर रही है.

- गिरोह के कुछ सदस्य गया जेल में बंद है. वही पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहे है. गिरोह से जुड़े सदस्यों के नाम पता का सत्यापन किया जा रहा है और पलामू पुलिस मध्य प्रदेश कैम्प कर रहे है. गिरफ्तार सदस्यों ने पुलिस को कई नाम बताए हैं नाम का पता लगाया जा रहा है. - रीष्मा रमेशन , एसपी पलामू

कई राज्यों में गिरोह का फैला है नेटवर्क, पलामू में 15 चोरी की घटनाओं को दिया था अंजाम

पारदी गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है. गिरोह के सदस्य मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, यूपी और बंगाल समेत कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. गिरोह ने अकेले पलामू के इलाके में 15 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. पलामू पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि यह गिरोह उस घर को निशाना बनाता है जिस घर में चहारदीवारी हो. गिरोह के सदस्य परंपरागत होते हैं और पीढ़ियों से चोरी करते हैं. गिरोह के सदस्य बैलून बेचने के बहाने घर की रेकी करते हैं. उसके बाद रात में गुलेल से मार कर यह देखा जाता है कि घर मे कोई है कि नहीं. बाद में गिरोह के सदस्य घर मे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

Last Updated : Sep 1, 2024, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details