राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर और मारपीट के आरोपी की शहर में निकाली परेड, मोबाइल पर रील बनाकर आमजन में पैदा करता था खौफ - Parade of History Sheeter - PARADE OF HISTORY SHEETER

भीलवाड़ा की कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और एक मारपीट के आरोपी की जिला न्यायालय तक परेड निकाली. इस दौरान आरोपी हाथ जोड़कर भविष्य में अपराध नहीं करने की विनती करता रहा.

Parade of History Sheeter in Bhilwara
हिस्ट्रीशीटर और आरोपी की निकाली परेड (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2024, 3:55 PM IST

भीलवाड़ा: कोतवाली थाना पुलिस ने 'आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय' पैदा करने के लिए एक हिस्ट्रीशीटर और मारपीट के आरोपी को न्यायालय में पेश करने के दौरान शहर के मुख्य बाजारों में परेड निकाली. परेड निकालते हुए आरोपी को जिला न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया.

कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने कहा कि शहर की जनता में अपराधियों का डर खत्म करने और अपराधियों में भय पैदा करने के लिए कोतवाली थाना क्षेत्र के कावाखेड़ा निवासी 24 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर सिकंदर व मारपीट के आरोपी कन्हैया लाल ओड को न्यायालय में पेश किया. इससे पहले कोतवाली थाने से जिला न्यायालय तक आरोपियों की पैदल परेड निकाली गई. जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और अपराधियों में भय व्याप्त हो.

पढ़ें:राजसमंद में दहशत फैलाने वाले बदमाशों की पुलिस ने कराई पैदल परेड - Foot Parade of Miscreants

कोतवाली थाना क्षेत्र के कावाखेड़ा कच्ची बस्ती निवासी हिस्ट्रीशीटर सिकंदर पर धारा 144, 147 ,148, 149, 323, 307 और 3/25, 5/25, 5/29 व आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है. जहां सिकंदर पुत्र मोहम्मद आजाद रंगरेज के खिलाफ अपर सेशन न्यायालय संख्या 3 से गिरफ्तारी वारंट जारी हो रखा था. कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में हिस्ट्रीसीटर सिकंदर को गिरफ्तार किया और आज न्यायालय में पेश करने के दौरान हिस्ट्रीशीटर की कोतवाली पुलिस थाने से अपर सेशन न्यायालय संख्या 3 तक पैदल परेड निकाली.

पढ़ें:गिरफ्त में अंतरराज्यीय गैंग के तीन शातिर चोर, पुलिस ने बाजार में निकाली परेड - Three thieves arrested

हिस्ट्रीशीटर मोबाइल पर बनाता था रील:कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी मोबाइल पर रील बनाकर सोशल मीडिया के जरिए वायरल करता था. सोशल मीडिया पर जो रील बनाता था, उसके आधार पर लोगों में डर का माहौल भी पैदा करता था. इसलिए लोगों में डर का माहौल खत्म करने के लिए आज पैदल परेड निकाली गई. इस दौरान आरोपी हाथ जोड़कर भविष्य में अपराध नहीं करने की विनती करता रहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details