बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'JDU के बड़े पदाधिकारी नहीं चाहते कि मुझे विशेष सुरक्षा मिले', पप्पू यादव का आरोप- मेरी जान को खतरा

पप्पू यादव ने आरोप लगाया है कि जेडीयू के बड़े पदाधिकारी नहीं चाहते कि मुझे विशेष सुरक्षा मिले. उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है.

Threat to MP Pappu Yadav
पप्पू यादव को धमकी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 8 hours ago

Updated : 8 hours ago

पटना:पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही है. पाकिस्तान से भी फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है. उनका आरोप है कि उनके घर की रेकी की जा रही है. वीडियो दिखाते हुए सांसद ने कहा कि पूर्णिया स्थित उनके आवास से लेकर पटना के आवास तक रेकी की जा रही है. जिसकी सूचना वो लगातार बिहार के आला अधिकारियों को दे रहे हैं लेकिन इसके बावजूद मुझे विशेष सुरक्षा नहीं दी जा रही है.

पप्पू यादव को मिला मैसेज: बता दें कि इस मामले में फिलहाल किसी शख्स की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पप्पू यादव का कहना है कि वो जहां-जहां जा रहे हैं, उन्हें वहां पहुंचने पर मैसेज आ रहा है. बीते शाम वो सिलीगुड़ी पहुंचे तो मैसेज आया कि 'सिलीगुड़ी पहुंच गए हैं', फिर आज सुबह पटना पहुंचे तो फोटो डाला गया और पटना पहुंचने की बात कही गई. निश्चित तौर पर जान माल की सुरक्षा को लेकर वो लगातार गुहार लगा रहे हैं. जिसे लेकर उनका कहना है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसी भी तरह के सुरक्षा का इंतजाम उनके लिए नहीं कर रही है.

पप्पू यादव के घर की रेकी (ETV Bharat)

"मैं जहां-जहां जा रहा हूं, मैसेज आ रहा है. कल शाम मैं सिलीगुड़ी पहुंचा तो मैसेज आया कि सिलीगुड़ी पहुंच गए, फिर आज सुबह पटना पहुंचा तो फोटो आया. सुरक्षा को लेकर मैं लगातार गुहार लगा रहा हूं लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसी भी तरह के सुरक्षा का इंतजाम नहीं कर रही है. जदयू के एक बड़े पदाधिकारी और तीन अधिकारी ऐसे हैं जो नहीं चाहते हैं कि विशेष सुरक्षा मिले. यही कारण है कि अभी तक राज्य सरकार विशेष सुरक्षा महिया नहीं करा रही है."-पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

पप्पू यादव ने लगाया आरोप: पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि जदयू के एक बड़े पदाधिकारी और तीन अधिकारी ऐसे हैं, जो नहीं चाहते हैं कि पप्पू यादव को विशेष सुरक्षा मिले. यही कारण है कि अभी तक राज्य सरकार उन्हें विशेष सुरक्षा मुहिया नहीं करा रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी गुहार लगाई और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब पहली बार सत्ता में आए थे, तो उन्होंने भी उनकी मदद की थी, यह बात उन्हें याद रखनी चाहिए.

पप्पू यादव को कौन नहीं देना चाहता सुरक्षा?: इसके साथ ही पप्पू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पहचानना है कि वह कौन ऐसे उनके पार्टी के पदाधिकारी हैं और बिहार के अधिकारी हैं, जो पप्पू यादव को सुरक्षा देने से मना कर रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि उन लोगों का नाम भी वो लोकसभा में जाकर सभी के सामने बताएंगे. उनके पास प्रूफ भी है कि लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं.

पप्पू यादव कर रहे विशेष सुरक्षा की मांग: कुल मिलाकर देखें तो आज सांसद पप्पू यादव ने जहां एक तरफ यह कहा कि लगातार उन्हें फोन कॉल से धमकियां दी जा रही है. साथ ही उनकी रेकी की जा रही है और इसकी सूचना वो पुलिस को भी दे रहे हैं, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि जदयू के पदाधिकारी और कुछ अधिकारी मिलकर साजिश के तहत उन्हें विशेष सुरक्षा नहीं मिले इस तरह का काम कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी कहा कि ऐसी हालत में उन्हें विशेष सुरक्षा दी जाए यही उनकी मांग है.

पढ़ें-पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी पर धमकी, इस बार पाकिस्तान से आया फोन

Last Updated : 8 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details