पटनाः पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी देने का सिलसिला थम नहीं रहा है. रविवार, एक दिसंबर को एक बार फिर पूर्णिया सांसद को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने व्हाटसएप पर वीडियो जारी कर 5 से 6 दिन में जान से मारने की धमकी दी है. बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी पप्पू यादव को ऐसी ही धमकी दी गयी थी, जिसमें कहा गया था कि 'आखिरी दिन एन्जॉय कर लो, हमारे साथी तुम्हारे बहुत पास पहुंच गए हैं'.
फिर मिली पप्पू यादव को धमकी:पप्पू यादव के व्हाटसएप पर यह धमकी भरा वीडिया आया है. वीडियो में एक शख्स का चेहरा दिख रहा है. करीब 13 सेकंड के वीडियो में वह व्यक्ति खुद को गुजरात के जेल में बंद एक गैंगस्ट के बिहार ईकाई का सदस्य बताता है. वह सांसद पप्पू यादव का नाम लेते हुए पांच से छह दिनों में जान से मारने की बात कह रहा है. इस वीडियो के मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी है. प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये.
"यह मेरा संस्कार है. मैं जवाब देना नहीं चाहता, हमारी कमजोरी नहीं है. मैं मर्यादा में रहकर जीना चाहता हूं. हममें मरने का जज्बा होगा तो हम आएंगे और आपमें मारने का जज्बा होगा तो आप आ जाइएगा. मैं घूम रहा हूं."- पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद