राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क पार करते राहगीर को पैंथर ने बनाया निवाला, दहशत में लोग - Panther Kills Pedestrian - PANTHER KILLS PEDESTRIAN

Panther Kills Pedestrian, राजस्थान के राजसमंद में एक राहगीर पर पैंथर ने हमला कर दिया, जिसमें राहगीर की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम व पुलिस ने शव को बरामद कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

Panther Kills Pedestrian
राहगीर को पैंथर ने बनाया निवाला (ETV BHARAT Rajsamand)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 29, 2024, 4:06 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 7:15 PM IST

राजसमंद वन रेंजर बलराम पाटीदार (ETV BHARAT Rajsamand)

राजसमंद.जिले के पिपलांत्री गांव में शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे राह चलते एक 42 वर्षीय व्यक्ति पर पैंथर ने हमला कर दिया. उसके बाद पैंथर उसे सड़क किनारे खड्डे में पटक कर जंगल की ओर लेकर चला गया. इस बीच सड़क के पास से गुजर रहे एक ट्रेलर के चालक ने पैंथर को व्यक्ति पर हमला करते देखा और इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी. उसके बाद कई लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. साथ ही इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई. इस पर केलवा और राजनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए रात को ही दो पिंजरे लगा दिए. साथ ही क्षेत्रीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई.

इधर, वन विभाग की टीम ने शव को बरामद कर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया, जहां शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. सरपंच अनिता पालीवाल के साथ वन विभाग, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पिपलांत्री पहुंचे और ग्रामीणों को सावधान रहने की सलाह दी. इसके साथ ही वन विभाग की टीम लगातार पैंथर को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें -मेहंदीपुर बालाजी में 4 शावकों के साथ नजर आए 2 पैंथर, दहशत में ग्रामीण - Panthers with Cubs

वहीं, पिपलांत्री पूर्व सरपंच व पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल ने बताया कि पुठोल निवासी 42 वर्षीय रणसिंह ट्रेलर पर खलासी का काम करता था. घटना के दौरान रणसिंह काम खत्म होने के बाद शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे पैदल अपने घर लौट रहा था, तभी उमठी से पिपलांत्री मार्ग पर पृथ्वीराज चौहान चौराहे के पास पैंथर ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई.

राजसमंद रेंजर बलराम और राजनगर थाना प्रभारी योगेश चौहान सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से शव बरामद हुआ. उसके बाद शव को एम्बुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया, जहां शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.

Last Updated : Jun 29, 2024, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details