राजसमंद.जिले के पिपलांत्री गांव में शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे राह चलते एक 42 वर्षीय व्यक्ति पर पैंथर ने हमला कर दिया. उसके बाद पैंथर उसे सड़क किनारे खड्डे में पटक कर जंगल की ओर लेकर चला गया. इस बीच सड़क के पास से गुजर रहे एक ट्रेलर के चालक ने पैंथर को व्यक्ति पर हमला करते देखा और इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी. उसके बाद कई लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. साथ ही इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई. इस पर केलवा और राजनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए रात को ही दो पिंजरे लगा दिए. साथ ही क्षेत्रीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई.
इधर, वन विभाग की टीम ने शव को बरामद कर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया, जहां शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. सरपंच अनिता पालीवाल के साथ वन विभाग, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पिपलांत्री पहुंचे और ग्रामीणों को सावधान रहने की सलाह दी. इसके साथ ही वन विभाग की टीम लगातार पैंथर को पकड़ने का प्रयास कर रही है.