दौसा: जिले के लगातार टाइगर, जरख और पैंथर के हमले बढ़ रहे हैं. इसके बावजूद वन विभाग ग्रामीणों की सुरक्षा को लापरवाह दिख रहा है. ताजा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र में स्थित बघोरा की ढाणी पर स्थित पहाड़ी क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार को बकरी चराने गए एक व्यक्ति पर पैंथर ने हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं, घटना के बाद पैंथर के चंगुल में फंसे व्यक्ति को बचाने गए दूसरे व्यक्ति पर भी पैंथर ने हमला कर दिया.
ऐसे में पैंथर के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने दोनों घायलों को बहरावंडा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पैंथर के हमले से गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग से पैंथर को पकड़ने की मांग को लेकर बहरावंडा-रानौली मार्ग को जाम कर दिया.
पढ़ें :राजस्थान : बाघों और बघेरों की कहानियों से गूंजा यह साल, सरिस्का में बाघों की बहार तो गोगुंदा में पैंथर का खौफ - WILDLIFE IN RAJASTHAN
पहाड़ी पर बकरी चराने गया था बुजुर्ग : ग्रामीणों के अनुसार ईश्वर लाल अपनी बकरियों को लेकर चराने के लिए पहाड़ी पर गया था. इस दौरान अचानक पैंथर ने झाड़ियों से निकलकर मोहर सिंह पुत्र ईश्वर लाल पर हमला कर दिया. वहीं, युवक पर हमले की जानकारी मिलते ही पास ही काम कर रहे छाजूलाल ने मोहर सिंह की बचाने का प्रयास किया, लेकिन पैंथर ने मोहर सिंह को छोड़कर छाजूलाल पर हमला बोल दिया.
गंभीर हालत में घटनास्थल से 500 मीटर दूर मिला छाजूलाल :घटना के बाद घायल मोहर सिंह बड़ी मुश्किल से पहाड़ी से नीचे आया. इस दौरान घायल ने अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. ऐसे में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहाड़ी पर पहुंचे, जहां घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर पहाड़ी पर घायल अवस्था में पड़ा मिला, जिसे ग्रामीण पहाड़ी से नीचे लेकर आए. दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम : घटना के बाद इलाके में दहशत माहौल हो गया. ऐसे में ग्रामीण पैंथर को पकड़ने की मांग करने लगे और बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने बहरावंडा-रानौली मार्ग जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन पैंथर के हमले के मामले सामने आते रहते हैं, जिससे ग्रामीणों का भय व्याप्त है. ऐसे में वन विभाग पैंथर को पकड़कर अन्य जगह छोड़े. ग्रामीणों द्वारा मार्ग जाम करने की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास करने में जुट गई.
ग्रामीणों की ओर से घायलों को मुआवजा दिलाने और पैंथर को पकड़ने की मांग की जा रही है. ऐसे में पहाड़ी पर पिंजरा लगा दिया है, साथ ही पैंथर को पकड़ने के लिए सरिस्का से टीम को बुलाया गया है. पैंथर को पकड़कर सरिस्का में छोड़ा जाएगा. - राकेश मीणी, रेंजर.