पन्ना:मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्माने कहा "बाबासाहब डॉ.भीमराव अंबेडकर ने देश की आजादी, सामाजिक न्याय और भारतीय जीवन मूल्यों की स्थापना के लिए जो काम किया, उसे पूरा देश जानता है. कांग्रेस पार्टी लगातार बाबासाहब को अपमानित करती रही है. जब बाबासाहब ने संसद से इस्तीफा दिया तो पं. नेहरू का कहना था कि देने दो इस्तीफा, क्या फर्क पड़ेगा. बाबासाहब का इससे बड़ा अपमान क्या होगा?"
"कांग्रेस के खून में अंग्रेजों का जींस", VD शर्मा ने फिर दिया विवादास्पद बयान - VD SHARMA CONTROVERSIAL STATEMENT
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा "इस पार्टी ने हमेशा डॉ.भीमराव अंबेडकर का अपमान किया."
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 21, 2024, 11:02 AM IST
वीडी शर्माने कहा "जब बाबासाहब चुनाव लड़ रहे थे तो हराने के लिए पं. नेहरू ने लगातार प्रयास किए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद में दिए गए भाषण को गलत तरीके से कांग्रेस जनता के सामने प्रस्तुत किया. अमित शाह के मन, कर्म व स्वभाव में बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मूल्य समाहित हैं. अमित शाह डॉ. अंबेडकर के कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी डॉ. अंबेडकर जी समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने का कार्य कर रहे हैं."
- अम्बानी-अडानी पर बोले प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विपक्ष की नकारात्मक राजनीति पर उठाए सवाल
- 'झूठ और छल कपट से नहीं बनते संगठन', कांग्रेस के संगठन मजबूती पर वीडी शर्मा का तंज
'फूट डालो राज करो' की राह पर कांग्रेस
वीडी शर्माने कहा "कांग्रेस के खून में अंग्रेजों के जींस हैं. कांग्रेस 'फूट डालो राज करो' की राह पर चल रही है. डॉ. अंबेडकर को लेकर कांग्रेस पार्टी बखेड़ा खड़ा कर रही है. कांग्रेस के नेता अब गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं. हम सभी ने देखा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किस तरह हमारे सांसदों को धक्का दिया. हमारे बुजुर्ग सांसद सारंगी को सिर में चोट लगी और उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा. वहीं, एक अन्य सांसद राजपूत को भी चोटें आई हैं."