पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों के तादाद तेजी से बढ़ने के साथ ही हाथियों का कुनबा भी लगातार बढ़ रहा है. यहां की हथिनी कृष्णकली ने 1 मई की सुबह लगभग 4 बजे एक मादा हाथी को राजाबरिया कैम्प में जन्म दिया है. पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ्य है. मादा हाथी के जन्म की खबर से पार्क अमले सहित वन्य प्रेमियों में खुशी की लहर है.
पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियों की अच्छी खासी संख्या
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ-साथ हाथियों की भी अच्छी संख्या है. अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि ''पीटीआर में 17-18 छोटे बड़े हाथी हो गए हैं. टाइगर रिलोकेशन प्रोग्राम में हाथियों का बड़ा योगदान होता है. इसलिए बड़ी खुशी की बात है कि हाथियों की संख्या में इजाफा हो रहा है." पन्ना टाइगर रिजर्व में नन्हें मेहमान को मिलाकर हाथी दल में कुल 18 सदस्य शामिल हो गए हैं, जबकि टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या लगभग 75 से 80 के बीच बताई जा रही है.