मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई, 1000 लीटर नकली घी जब्त - Panna Food Department Raids - PANNA FOOD DEPARTMENT RAIDS

पन्ना में पुलिस और खाद्य विभाग ने छापा मार कार्रवाई की है. जहां खाद्य विभाग ने 1000 लीटर नकली घी बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

PANNA FOOD DEPARTMENT RAIDS
पन्ना में खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 8:16 PM IST

पन्ना। जिले में नकली घी बनाने के कारखाने में पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा मार कर लगभग 1000 लीटर नकली घी बरामद किया है. नकली घी प्लास्टिक के 15-15 लीटर के लगभग 60 से 70 डिब्बे जब्त किए गए, जो नकली घी से भरे हुए थे. नकली घी बनाने का कारोबार कई दिनों से चल रहा था. नकली घी के साथ नकली घी बनाने की सामग्री भी जब्त की गई है. संयुक्त कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा विभाग एवं थाना कोतवाली पन्ना की पुलिस शामिल रही.

पन्ना में खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई (ETV Bharat)

कैसे बनाते थे नकली घी

बता दें की इंद्रजीत गुप्ता नकली घी कारखाना संचालित ने बताया कि वह वनस्पति डालडा से नकली घी बनता था. जो सतना एवं अन्य बाहर के शहरों में बेचता था एवं नकली घी बनाने की सामग्री बांदा उत्तर प्रदेश से लाता था. उसने बताया कि यह नकली घी का कारोबार तकरीबन तीन से चार महीने से कर रहा है. बता दें कि पन्ना शहर में नकली घी की अभी तक की बड़ी खेप बरामद हुई है. जिसमें खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा नकली घी की सैंपलिंग ली जा रही है, जो जांच के लिए लेबोरेटरी भेजी जाएगी.

यहां पढ़ें...

कटनी में GST टीम की कई दुकानों में छापेमारी, व्यवसायियों में मचा हड़कंप

मुरैना में बनाया जा रहा मिलावटी गुड़, खाद्य विभाग ने फैक्ट्री पर मारा छापा, हो सकता है लाइसेंस निरस्त

60-70 नकली घी के डिब्बे जब्त

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश राय ने बताया कि 'पन्ना पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि यहां पर नकली घी बनाया जा रहा है. जिस पर संयुक्त टीम की कार्रवाई पर छापा मारा गया. 60 से 70 डिब्बे नकली घी से भरे हुए 5-5 लीटर के डब्बे जब्त किए गए हैं. बता दें कि इस नकली घी की सैंपलिंग की जाएगी. फिर लेबोरेटरी जांच के लिए भेजा जाएगा जांच में जो भी रिपोर्ट आएगी. उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. नकली घी को इसी परिसर के कमरे में सील बंद कर, इंद्रजीत गुप्ता कारखाने संचालक के सुपुर्द कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details