छतरपुर: देश और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम की मार साफ देखने मिल रही है. मध्य प्रदेश में भी ठंड अपना कहर दिखा रही है. वहीं बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर में फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. छतरपुर में जमकर बारिश हुई. साथ ही कोहरे ने पूरे शहर को अपनी आगोश में ले लिया. रविवार को युवा दिवस के मौके पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. जहां आम नागरिक से लेकर एसपी-कलेक्टर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
कंपकंपाती ठंड में हुआ सूर्य नमस्कार
बुंदेलखंड में एक बार फिर मकर संक्रांति से पहले मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. छतरपुर में रविवार सुबह ठंड के बीच जमकर बारिश हुई. बारिश फिर कोहरे के चलते सूर्य देव ने भी शहरवासियों को दर्शन नहीं दिए. वहीं 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर शहर में कड़कड़ाती ठंड के बीच सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. यह आयोजन अटल सभागार में किया गया. जहां मंत्री दिलाप अहिरवार, विधायक ललिता यादव, कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन सहित कई अधिकारियों ने सूर्य नमस्कार किया.
मौसम विभाग का अलर्ट
बता दें बारिश होने के चलते छतरपुर में ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं मौसम केन्द्र प्रभारी अधिकारी आरएस परिहार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि "14 जनवरी को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत में प्रवेश करेगा. जिससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी. आने वाले 2 दिनों में लगातार तापमान में गिरावट होगी. रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
छतरपुर जिले के कई इलाकों में सुबह से बारिश का दौर जारी रहा. नौगांव में 5 मिमी, छतरपुर में 4 मिमी, लवकुशनगर में 3 मिमी और राजनगर में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि बिजावर, गौरिहार बड़ामलहरा और बक्सवाहा में बारिश नहीं हुई.
- नए वेदर सिस्टम से मध्य प्रदेश में मौसम होगा भारी, ठंड में झमाझम बारिश, IMD अलर्ट
- वेस्ट डिस्टर्बेंस से बढ़ने जा रही ठिठुरन, इन जिलों में पड़ने वाला है पाला, ऐसे बचाएं फसल
ठंड से बचने अलाव का सहारा ले रहे लोग
कड़ाके की ठंड के चलते सड़कों पर लोग कम ही नजर आ रहे हैं. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव व हीटर का सहारा ले रहे हैं. वहीं नगर पालिका द्वारा भी ठंड से राहत देने के लिए जगह जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है. जिससे आम जनता और पशुओं को राहत मिल सके. सूर्य नमस्कार के आयोजन में छतरपुर पहुंचे मध्य प्ररदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दिलीप अहिरवार ने बताया "खराब मौसम के कारण महावीर अटल सभागार में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव भी लाइव जुड़े थे, हम सब ने उनको सुना है."