पन्ना:मध्य प्रदेश के पन्ना पुरातत्व संग्रहालय में कई ऐतिहासिक और प्राचीन धरोहरें रखी हुई हैं. यहां पर चंदेल कालीन भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा भी रखी हुई है. यह प्रतिमा 10वीं और 11वीं शताब्दी के बीच की बताई जाती है. यह पुरातत्व संग्रहालय के हिंदूपत महल में रखी हुई है. यह दुर्लभ प्रतिमा पन्ना के मोहंद्रा में खुदाई के दौरान निकली थी. जिसको यहां लाकर रख दिया गया. इस प्रतिमा में भगवान विष्णु के दसों अवतार का वर्णन है.
पन्ना में मौजूद भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा, 10 अवतारों का मिलता है दर्शन, 1000 साल पुराना इतिहास - PANNA LORD VISHNU ANCIENT IDOL
पन्ना संग्रहालय के हिंदूपत महल में रखी है भगवान विष्णु की प्राचीन प्रतिमा. चंदेल कालीन इस प्रतिमा में विष्णु के दसों अवतारों का है वर्णन.
![पन्ना में मौजूद भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा, 10 अवतारों का मिलता है दर्शन, 1000 साल पुराना इतिहास PANNA LORD VISHNU ANCIENT IDOL](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-02-2025/1200-675-23508278-thumbnail-16x9-panna.jpg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 9, 2025, 9:32 PM IST
पुरातत्व संग्रहालय के केयरटेकर रमदमन सिंह बताते हैं कि "भगवान विष्णु की यह प्राचीन प्रतिमा चंदेल कालीन है. इसका इतिहास हजारों वर्षों पुराना है. इसमें गरुड़ पुराण में दर्शाए गए भगवान विष्णु के दसों अवतारों का वर्णन है. जिसमें भगवान विष्णु के मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि अवतार का वर्णन देखने को मिलता है. यह दुर्लभ प्रतिमा देखने में भी काफी खुबसूरत है."
- पन्ना में शिव कार्तिकेय की दिव्य अलौकिक प्रतिमा, 1400 वर्ष पुराना है इतिहास
- पन्ना के इस मंदिर में कुछ खास है, दक्षिण से दर्शन को दौड़े आते हैं भक्त, सदियों पुराना है नाता
पांचवीं शताब्दी तक की रखी हुई है प्रतिमाएं
पन्ना नगर के बीचो-बीच स्थित हिंदूपत महल में साल 1988 में पुरातत्व संग्रहालय बनाया गया था. तभी से पन्ना के विभिन्न स्थानों पर खुदाई में प्राप्त हुई प्रतिमाओं और दुर्लभ वस्तुओं को यहां रखा जाता है. यहां पर करीब डेढ़ सौ से अधिक प्रतिमाएं ऐसी हैं, जो अति प्राचीन है. हिंदूपत महल में पांचवी शताब्दी तक की प्रतिमाएं रखी हुई है. यह संग्रहालय सोमवार को छोड़कर बाकी सभी दिन पर्यटकों के लिए खुला रहता है. अगर कोई प्राचीन मूर्तियों को देखना चाहे तो सुबह 10 बजे से 5 बजे के बीच में हिंदूपत महल में जाकर इनका दीदार कर सकता है.