छतरपुर: बागेश्वर धाम में नए वर्ष के पहले दिन लाखों श्रद्धालुओं ने बालाजी का आशीर्वाद लेते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया और परिक्रमा की. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों को अंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा "आज के नौजवान नए साल की शुरुआत होटल और ढाबों में जाने के बजाय मंदिरों से कर रहे हैं, यह एक बदलाव की बयार है."
दुनिया के कई देशों में जगी सनातन की अलख
पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने सनातन प्रेमियों से कहा "अपने धर्म के लिए अब एक साथ उठ खड़े होने का समय आ गया है. साल 2024 में हमने फिजी, न्यूजीलैंड, दुबई, आस्ट्रेलिया और लंदन पहुंच कर सनातन धर्म की अलख जगाई."
फिर से निकलेगी सनातन एकता के लिए पदयात्रा
पं. शास्त्री ने बताया "जात-पात की दीवार तोड़ने का जो बिगुल बागेश्वर धाम से फूंका गया है, उसका असर दिखने लगा है. सालों बाद 160 किलोमीटर की सनातन जोड़ो पैदल यात्रा हुई है. पद यात्रा के दौरान समरसता भोज के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया गया. पिछले साल 101 संत, महापुरुष धाम पर आए और आठ महापुरुषों ने बालाजी की कथा श्रवण कराई. 160 बेटियों का विवाह हुआ."