विदिशा: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्य प्रदेश के विदिशा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. इसी के चलते मंगलवार को मेन रोड जो सिद्धेश्वरी मंदिर के नजदीक से था उसे बंद कर दिया गया है. स्टेशन तक आने-जाने के लिए जीआरपी थाने के पास हॉस्पिटल रोड और खरीफ फाटक से रास्ता चालू कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया प्लेटफार्म का काम पूरा हो जाने पर पुराना रास्ता खोल दिया जाएगा. बता दें कि प्लेटफार्म संख्या एक से लेकर चार तक के जीर्णोद्धार का काम तेजी से चल रहा है. प्लेटफॉर्म 1 की तरफ अप्रोच रोड और मेन इंट्रेंस हॉल का काम लगभग अंतिम चरण में है.
सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा
भोपाल पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र लखेरा ने बताया कि "अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित स्टेशनों में स्थानीय कला और संस्कृति के तत्वों के साथ आंतरिक सौंदर्यीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण व विकास, हाई लेवल प्लेटफॉर्म का प्रावधान, पुल आदि के निर्माण का काम किया जा रहा है.
साथ ही प्लेटफॉर्म कवर शेड की सुविधा, बैठने की व्यवस्था, वेटिंग एरिया का विकास, स्टैंडर्ड संकेतों जैसे कई काम किया जाना है. इसके अलावा पेयजल व्यवस्था, टिकटिंग व्यवस्था, बेहतर शौचालय, चार्जिंग प्वाइंट, सीसीटीवी कैमरा और दिव्यांगजनों के अनुकूल व्यवस्थाएं की जाएंगी."
- ट्रेन में रिजर्वेशन मिलना सीट की गारंटी नहीं, भारतीय रेलवे ने ट्रेन यात्रा के नियम बदले
- मध्य प्रदेश में 'रॉकेट' की स्पीड से दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन! इन शहरों में जल्द होगा ट्रायल
22 करोड़ की लागत से हो रहा रेनोवेशन
विदिशा रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट का काम 22 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. इसी साल मार्च तक प्रोजेक्ट पूरा कर लेना है. डेडलाइन नजदीक देख विकास काम में तेजी आ गई है. स्टेशन के पुनर्विकास से क्षेत्र के यात्रियों को सुगम आवागमन के साथ शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं के लाभ के साथ-साथ रोजगार व व्यापार में बढ़ावा मिलेगा. इसी के साथ ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिजों के निर्माण हो जाने से सड़क व रेल यातायात सुगम व सुरक्षित हो जाएगा, साथ ही यात्रियों के बहुमूल्य समय की बचत भी होगी.