भीलवाड़ा : शहर के कुमुद विहार में आयोजित पांच दिवसीय हनुमंत कथा के अंतिम दिन रविवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने बचपन की व्यथा सुनाई. इस दौरान उनकी आंखें नम हो गई. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके गुरुदेव जगद्गुरु रामभद्राचार्य वर्तमान में जयपुर में कथा कर रहे हैं और उन्होंने हमेशा उन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखा. उन्होंने कहा कि वो तब तक मथुरा में वो श्याम सुंदर जी के दर्शन नहीं करेंगे, जब तक कि वो मंदिर में बैठ नहीं जाते. इसका मतलब है कि अब जल्द ही मथुरा से भी खुशी आने वाली है. आगे उन्होंने कहा कि आज देश के टॉप मोस्ट राजनेता और नीति निर्धारण भी उनसे राय लेते हैं. यह सिर्फ बजरंगबली की कृपा है.
इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण ने उनकी बचपन की स्मृतियों को याद किया और कहा कि परमात्मा अगर कृपा करेंगे तो हम ऐसा प्रण लेंगे कि किसी भी भाई को अपनी बहन की शादी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. बहुत से लोग कहते हैं कि बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बड़ा नाम है. वो हेलिकॉप्टर, हवाई जहाज और चार्टर प्लेन से घूमते हैं. बाबा देश-विदेशों में जानते हैं, लेकिन इसके पीछे भी उनका लंबा संघर्ष रहा है.