राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- आज देश के टॉप मोस्ट राजनेता और नीति निर्धारण भी लेते हैं मेरी राय - BAGESHWAR DHAM

भीलवाड़ा में पं. धीरेंद्र शास्त्री ने सुनाई अपने बपचन की व्यथा. मंच पर रो पड़े बाबा. कहा- आज सभी लेते हैं मेरी राय.

PANDIT DHIRENDRA KRISHNA SHASTRI
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने सुनाई अपने बपचन की व्यथा (ETV BHARAT Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2024, 7:10 PM IST

भीलवाड़ा : शहर के कुमुद विहार में आयोजित पांच दिवसीय हनुमंत कथा के अंतिम दिन रविवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने बचपन की व्यथा सुनाई. इस दौरान उनकी आंखें नम हो गई. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके गुरुदेव जगद्गुरु रामभद्राचार्य वर्तमान में जयपुर में कथा कर रहे हैं और उन्होंने हमेशा उन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखा. उन्होंने कहा कि वो तब तक मथुरा में वो श्याम सुंदर जी के दर्शन नहीं करेंगे, जब तक कि वो मंदिर में बैठ नहीं जाते. इसका मतलब है कि अब जल्द ही मथुरा से भी खुशी आने वाली है. आगे उन्होंने कहा कि आज देश के टॉप मोस्ट राजनेता और नीति निर्धारण भी उनसे राय लेते हैं. यह सिर्फ बजरंगबली की कृपा है.

इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण ने उनकी बचपन की स्मृतियों को याद किया और कहा कि परमात्मा अगर कृपा करेंगे तो हम ऐसा प्रण लेंगे कि किसी भी भाई को अपनी बहन की शादी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. बहुत से लोग कहते हैं कि बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बड़ा नाम है. वो हेलिकॉप्टर, हवाई जहाज और चार्टर प्लेन से घूमते हैं. बाबा देश-विदेशों में जानते हैं, लेकिन इसके पीछे भी उनका लंबा संघर्ष रहा है.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (ETV BHARAT Bhilwara)

इसे भी पढ़ें -धीरेंद्र शास्त्री बोले- दिव्य दरबार लगाने के पीछे मेरा उद्देश्य अंधविश्वास में धकेलना नहीं

उन्होंने कहा कि उनका बड़े लोगों से मिलने का उदेश्य फेमस होना नहीं है, बल्कि उनसे मिलने वाले सहयोग से गरीब बेटियों की धूमधाम से शादी कराना है. बाबा ने कहा कि बड़े लोग उन्हीं को सम्मान देते हैं, जिनसे उन्हें कुछ मिलने की संभावना होती है. उनका काम फंसा होता है तो वो बुलाते हैं. खैर, मैं तो भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जिस दुख से मेरा सामना हुआ, उससे किसी दूसरे का सामना न हो. बाबा ने कहा कि आज देश के टॉप मोस्ट राजनेता और नीति निर्धारण भी उनसे राय लेते हैं. यह सिर्फ बजरंगबली की कृपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details