जालोर: जिले के सांचौर और रानीवाड़ा में भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर फोन टैपिंग पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब भी मेरे फोन टैप हो रहे हैं. मेरी सीआईडी की जा रही है. उन्होंने यह आरोप रविवार को सांचौर में माहेश्वरी समाज के कार्यक्रम में लगाया. मीणा ने कहा कि इंदिरा गांधी की सरकार के समय मेरे पीछे सीआईडी लगी रहती थी. मेरे फोन टैप हो रहे थे और अब भी मेरी सीआईडी हो रही है और मेरा फोन टैप किया जा रहा है, लेकिन अब यह बंद होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अब भी मेरे फोन टैप हो रहे हैं. मेरी जासूसी की जा रही है. अब भी कह रहा हूं कि फोन टैप हो रहा है, उसे सुधारो. बराबर मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है. उन्होंने एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि सांप तो पकड़ लिए, लेकिन 'सांप की मैया' अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पिछली कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ का घोटाला किया. किरोड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सरकार ने किया मना, फिर भी आरोप पर हैं कायम: विधानसभा में गुरुवार को ही सरकार की तरफ से दिए गए जवाब में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा था कि किरोड़ी लाल मीणा का फोन टैप नहीं हुआ. अब किरोड़ी ने सरकार के जवाब के कुछ ही दिन बाद फिर फोन टैप होने का दावा कर जवाब पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
आज जालौर, रानीवाड़ा की पावन धरा पर आयोजित " मीना स्नेह मिलन समारोह" में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर समाज के गणमान्य लोगों से आत्मीय भेंट की।
— Dr. Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) February 23, 2025
इस समारोह ने न केवल समाज के बीच आपसी स्नेह और भाईचारे को बढ़ावा दिया, बल्कि हम सभी को एकजुट होकर समाज की प्रगति 1="" 2 pic.twitter.com/x7C9tMGLsU
जेजेएम को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना: किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जल जीवन मिशन में पिछले राज में घोटाले हुए. 20 हजार करोड़ के काम तो अपने चहेते को बिना टेंडर के दिए. 900 करोड़ के काम तो ऐसी फर्म को दे दिए, जो कोई योग्यता नहीं रखती थी. उन्होंने कहा मैंने मामला उठाया, कुछ इंजीनियर सस्पेंड और कुछ अफसर गिरफ्तार हुए. एक ठेकेदार भी गिरफ्तार हो गया, लेकिन उस समय सरकार का मंत्री बच गया. जिस ठेकेदार ने 900 करोड़ का घोटाला किया, उसे सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए छोड़ दिया कि जब आपने मंत्री को छोड़ दिया, तो ठेकेदार पदम जैन को भी हम छोड़ रहे हैं.