ETV Bharat / state

अलवर में पुलिस ने घेरा तो पत्थरबाजी व फायरिंग कर भागे गौतस्कर, एक को पकड़ा - CRIME IN ALWAR

अलवर में गौतस्करों ने पुलिस पर पथराव व फायर किया. एक बदमाश पकड़ा गया जबकि चार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.

Aravali Vihar Police Station of Alwar
अलवर का अरावली विहार थाना (Etv Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2025, 8:51 PM IST

अलवर: राजस्थान के अलवर जिले में गोवंश तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं. अलवर शहर के बीच शनिवार देर रात पिकअप में गोवंश भरकर ले जा रहे तस्करों को पुलिस ने घेरा तो गौतस्करों ने फायरिंग व पत्थरबाजी कर दी. पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिसने बताया कि वे गोवंश की तस्करी के लिए पहली बार अलवर शहर में आए थे.

सीओ सिटी अंगद शर्मा ने बताया कि शनिवार देर रात 2 बजे सूचना मिली कि नया बास सर्किल पर एक पिकअप में गायें भरी जा रही थी. इस पर अरावली थाना पुलिस व महिला थाना के एसएचओ ने गौतस्करों की घेराबंदी की. इस दौरान शहर के भवानी तोप सर्किल से सरस डेयरी रोड पर जाते समय गौतस्करों की पिकअप पुलिस की जीप से टकराई और ​​दीवार में फंस गई. पकड़े जाने के डर से गौतस्करों ने पुलिस जीप पर पत्थरबाजी व फायरिंग शुरू कर दी. साथ ही कुछ गौतस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया.

अंगद शर्मा, सीओ सिटी (ETV Bharat Alwar)

पढ़ें: QRT व गौतस्करों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई फायरिंग

सीओ शर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पता लगा कि वे पहली बार अलवर शहर में गौतस्करी के लिए आए. इसके चार साथी मौके से फरार हो गए. इस प्रकरण में तफ्तीश जारी है. जल्द फरार लोगों को पकड़ा जाएगा. सीओ ने बताया कि गाड़ी में एक देसी कट्टा व देसी शराब की बोतल मिली. गौतस्कर दो गाय लेकर जा रहे थे, जिन्हें मालिक को सौंप दिया गया.

अलवर: राजस्थान के अलवर जिले में गोवंश तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं. अलवर शहर के बीच शनिवार देर रात पिकअप में गोवंश भरकर ले जा रहे तस्करों को पुलिस ने घेरा तो गौतस्करों ने फायरिंग व पत्थरबाजी कर दी. पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिसने बताया कि वे गोवंश की तस्करी के लिए पहली बार अलवर शहर में आए थे.

सीओ सिटी अंगद शर्मा ने बताया कि शनिवार देर रात 2 बजे सूचना मिली कि नया बास सर्किल पर एक पिकअप में गायें भरी जा रही थी. इस पर अरावली थाना पुलिस व महिला थाना के एसएचओ ने गौतस्करों की घेराबंदी की. इस दौरान शहर के भवानी तोप सर्किल से सरस डेयरी रोड पर जाते समय गौतस्करों की पिकअप पुलिस की जीप से टकराई और ​​दीवार में फंस गई. पकड़े जाने के डर से गौतस्करों ने पुलिस जीप पर पत्थरबाजी व फायरिंग शुरू कर दी. साथ ही कुछ गौतस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया.

अंगद शर्मा, सीओ सिटी (ETV Bharat Alwar)

पढ़ें: QRT व गौतस्करों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई फायरिंग

सीओ शर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पता लगा कि वे पहली बार अलवर शहर में गौतस्करी के लिए आए. इसके चार साथी मौके से फरार हो गए. इस प्रकरण में तफ्तीश जारी है. जल्द फरार लोगों को पकड़ा जाएगा. सीओ ने बताया कि गाड़ी में एक देसी कट्टा व देसी शराब की बोतल मिली. गौतस्कर दो गाय लेकर जा रहे थे, जिन्हें मालिक को सौंप दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.