गिरिडीहः इस बार रामनवमी के मौके पर जिला के श्रद्धालुओं को रामभक्त हनुमान के पंचमुखी रुप का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. 15 अप्रैल को पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को रामभक्त हनुमान के पंचमुखी रुप का दर्शन और पूजन का मौका मिलेगा.
बगोदर-बिष्णुगढ़ सीमा क्षेत्र के अटका के पास स्थित बाबाधाम चलकरी में पंचमुखी हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया है. जिसमें भगवान हनुमान के पंचमुखी रूप की प्रतिमा स्थापित की गई है. मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय महारूद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है. कलश यात्रा के साथ शनिवार को यज्ञ की शुरुआत की गयी. कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम और जय बजरंग के नारे गूंजते रहे.
बाबाधाम चलकरी के संस्थापक गल्लू बाबा ने बताया कि इस परिसर में लाखों की लागत से और ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया है. मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई है. नवनिर्मित मंदिर में स्थापित पंचमुखी हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 5 दिवसीय महारूद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है. इस बीच रोज रात्रि में प्रवचन का भी आयोजन किया जा रहा है.