पलवल :साइबर क्राइम थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति फेसबुक पोस्ट पर बाइक बेचने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं. दोनों व्यक्ति नूंह के पचगांव निवासी आशिक व नफीश है, जो इस काम के लिए फर्जी सिम का इस्तेमाल भी करते हैं. वे फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर इस फ्रॉड को अंजाम देते हैं. सूचना में आगे कहा गया था कि दोनों फिलहाल हथीन रोड पर बलैनो गाड़ी में पलवल आये हैं. इसी दौरान साइबर क्राइम की टीम ने सूचना पर बताए गए स्थान पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उनके पास से एक-एक मोबाइल फोन मिला, जिनमें फेसबुक पर बाइक बेचने के विज्ञापन व व्हाट्सएप्प पर खाता खरीदने व बेचने संबंधी चैट मिली.
फर्जी खाते में पैसे डलवाते थे बदमाश : पुलिस ने जब जांच की तो एक बैंक खाता सर्व हरियाणा बैंक में तावडु निवासी जतिन के नाम का मिला. इस खाते के खिलाफ दो शिकायतें मिलीं. आरोपियों से बरामद मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व बैंक पासबुक को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में उक्त साइबर ठगों के साथी तावडू निवासी जतिन व जिला नूंह के ही दिहाना निवासी रिजवान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गिरोह बनाकर फेसबुक पर बाइक बेचने का विज्ञापन डालकर फर्जी खाते में पैसे डलवाते थे, जिसके लिए वे क्यूआर कोड भी लोगों के पास भेज देते थे. आरोपियों के फोनों में क्यूआर कोड के अलावा खाता खरीदने व बेचने, बाइक बेचने संबंधी चेकों के अलावा फोटो भी मिले.