झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक बड़ी पार्टी पर संगीन इल्जाम! 'प्रदेश स्तर पर जो खेल हो रहा है इनके नेतृत्व में जिस्म का बाजार भी बिकता है' - Palamu RJD Controversy - PALAMU RJD CONTROVERSY

Ruckus in Jharkhand RJD. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अपने साथ कई समीकरण और हार-जीत के नये आंकड़े लेकर आई. सियासी दलों द्वारा चुनावी नतीजों की समीक्षा हुई. किसी के सिर जीत का सेहरा बंधा तो हार का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ा गया. ऐसी ही एक बड़ी पार्टी जिसकी हार के बाद बवाल मचा हुआ है. पार्टी से निकाले जाने के बाद ऐसे संगीन आरोप उन्होंने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर लगाए कि उन्हें बयां भी नहीं किया जा सकता. किस पार्टी में ये घमासान मचा है, जानें, ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट से.

palamu-rjd-district-president-made-serious-allegations-against-party-state-president
राजद का पलामू स्थित पार्टी कार्यालय भवन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 9, 2024, 8:28 PM IST

पलामूः राजद से निष्कासित पलामू जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने मंगलवार को अपनी पार्टी के बड़े नेताओं पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कई सारे घिनौने खेल चल रहे हैं और चुनाव के दौरान किये गये खर्चों को भी छुपाया जाता है.

राजद से निष्कासित मोहन विश्वकर्मा की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

"प्रदेश राजद में द्रौपदी का खेल चल रहा है, चुनाव के दौरान इस्तेमाल किये जाने खर्चे भी छुपाये गये है"

मोहान विश्वकर्मा राजद के साथ कई अरसे से जुड़े रहे हैं. लेकिन उनके अनुसार जब इन सारी बातों को लेकर अपनी आवाज उठानी चाही तो गोपीनयता और अनुशासनहीनता भंग करने का आरोप लगाकर उन्हें पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया. हालांकि इन सारे आरोपों का उनके पास कोई सुबूत नहीं है. उनका कहना है कि लैपटॉप में मौजूद तस्वीरें गलती से मिट गई.

लोकसभा प्रत्याशी पर खर्चों को छुपाने वाले आरोपों पर उन्होंने कहा कि फर्जी पेट्रोल पंप की रसीद का इस्तेमाल किया गया. इसके अलावा वोटर लिस्ट खरीदने के भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि इन्हीं सारी वजहों के कारण खर्च के ब्यौरे पर भी हस्ताक्षर नहीं किया. उन्होंने चुनाव आयोग जाने की धमकी दी है. जब इन आरोपों पर प्रदेश अध्य्क्ष संजय कुमार सिंह यादव को जब अपना पक्ष रखने को कहा गया तो उन्होंने इन सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.

उन्होंने कहा कि "ये सारे आरोप किसी राजनीतिक व्यक्ति के नहीं हो सकते बल्कि ऐसा लगता है कि कोई आपराधिक व्यक्ति ये सारी बाते बोल रहा है. सारे आरोप निराधार हैं. राजद प्रदेश में मजबूत स्थिति में है" -संजय कुमार सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष, झारखंड राजद.

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय जनता दल की समीक्षा बैठक में हंगामाः पैसे की कमी रहा हार का कारण, मीटिंग में एक-एक पैसे का हिसाब देने लगे नेता! - RJD review meeting

इसे भी पढ़ें- झारखंड राजद में घमासान! जानें, लालू प्रसाद यादव के दो संजय क्यों हैं आमने-सामने - Dispute in Jharkhand RJD

इसे भी पढ़ें- झारखंड राजद में मचा है घमासान, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने की आरोपों की बौछार

ABOUT THE AUTHOR

...view details