पलामूः राजद से निष्कासित पलामू जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने मंगलवार को अपनी पार्टी के बड़े नेताओं पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कई सारे घिनौने खेल चल रहे हैं और चुनाव के दौरान किये गये खर्चों को भी छुपाया जाता है.
"प्रदेश राजद में द्रौपदी का खेल चल रहा है, चुनाव के दौरान इस्तेमाल किये जाने खर्चे भी छुपाये गये है"
मोहान विश्वकर्मा राजद के साथ कई अरसे से जुड़े रहे हैं. लेकिन उनके अनुसार जब इन सारी बातों को लेकर अपनी आवाज उठानी चाही तो गोपीनयता और अनुशासनहीनता भंग करने का आरोप लगाकर उन्हें पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया. हालांकि इन सारे आरोपों का उनके पास कोई सुबूत नहीं है. उनका कहना है कि लैपटॉप में मौजूद तस्वीरें गलती से मिट गई.
लोकसभा प्रत्याशी पर खर्चों को छुपाने वाले आरोपों पर उन्होंने कहा कि फर्जी पेट्रोल पंप की रसीद का इस्तेमाल किया गया. इसके अलावा वोटर लिस्ट खरीदने के भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि इन्हीं सारी वजहों के कारण खर्च के ब्यौरे पर भी हस्ताक्षर नहीं किया. उन्होंने चुनाव आयोग जाने की धमकी दी है. जब इन आरोपों पर प्रदेश अध्य्क्ष संजय कुमार सिंह यादव को जब अपना पक्ष रखने को कहा गया तो उन्होंने इन सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.