झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध हथियार तस्करी की योजना पर पुलिस ने फेरा पानी, देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ तीन युवक गिरफ्तार - ILLEGAL WEAPONS SMUGGLING

Palamu police action.पलामू में तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. युवकों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार और जिंदा गोली बरामद किया है.

Three Youths Arrested
हुसैनाबाद पुलिस की गिरफ्त में युवक. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 19, 2024, 6:13 PM IST

पलामू: हुसैनाबाद थाना की पुलिस ने तीन युवकों को अवैध हथियार और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से दो देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. युवकों की गिरफ्तारी की पुष्टि हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने की है.

थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक इमलियाबांध पुल के पास जमा हैं और हथियार खरीद-बिक्री की बात कर रहे हैं. सूचना मिलते ही इसकी जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को देते हुए थाना से सशस्त्र बलों के साथ नियत स्थान के लिए प्रस्थान किया.

पुलिस जैसे ही इमलियाबांध पुल के पास पहुंची तो देखा कि तीन लड़के बाइक खड़ी कर पुल पर बैठे हुए हैं. पुलिस की गाड़ी को देखते ही तीनों युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान मनीष कुमार यादव और इन्द्रजीत कुमार के पास से एक-एक देसी कट्टा और एक-एक जिन्दा गोली मिली. साथ ही बाइक की जांच करने पर बाइक चोरी की पायी गई.

पुलिस ने अवैध हथियार के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि चंदन कुमार पासवान, मनीष कुमार यादव और इन्द्रजीत कुमार हथियार बेचने आया था. पुलिस ने तीनों युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम घुरूआ (मझौली) निवासी चंदन कुमार पासवान, हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कामत (गडेरियाडीह) निवासी मनीष कुमार यादव और हैदरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सरहु खिलपर निवासी इन्द्रजीत कुमार शामिल है.

पुलिस ने इस संबंध में हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 236/2024 दिनांक 18 नवंबर 2024 धारा 25(1-a)/25(1-b)a/26/34 आर्म एक्ट व 317(5)/3(5) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं छापेमारी टीम में थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के अलावा एसआई कालिका राम, सहायक अवर निरीक्षक सुरेश पासवान, हुसैनाबाद थाना के सशस्त्र बल सुरेन्द्र पाल, चालक शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

रांची पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में हथियार तस्कर को दबोचा, जानिए कैसे बिछाया जाल

झोला में रख कर हथियार बेचने की थी तैयारी, पुलिस ने दबोचा

गढ़वा में छह अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, नक्सली बनकर वसूलना चाहते थे लेवी - Six Criminals Arrested In Garhwa

ABOUT THE AUTHOR

...view details