झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लूटपाट करने वाले इंटर स्टेट गिरोह का पर्दाफाश, पांच अपराधी गिरफ्तार - Police Arrested thief in Palamu - POLICE ARRESTED THIEF IN PALAMU

Jewelery Thief Arrested. पलामू पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 5 सितंबर को जेवर दुकान में चोरी को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

jewelery-shop-looting-gang-police-arrested-palamu
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2024, 3:54 PM IST

पलामू: जिले में पुलिस ने जेवर दुकान से लूटपाट करने वाले इंटर स्टेट गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और दो देसी कट्टा बरामद किया है. गिरफ्तार सदस्य झारखंड और बिहार के कई इलाकों में बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. गिरोह के कुछ सदस्य पहली बार पकड़े गए हैं.

बदा दें कि पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में पांच सितंबर को जेवर कारोबारी अशोक कुमार सोनी के साथ लूटपाट की थी. घटना के बाद पलामू पुलिस लगातार गिरोह के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसी बीच पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि छतरपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर के इलाके में 8 से 10 की संख्या में अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

इसी सूचना के आधार पर छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम, इंस्पेक्टर द्वारिका राम और थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी में मौके से 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने चार जिंदा गोली और दो छुरा के अलावा लूट का 54 ग्राम सोना बरामद किया गया है.

बिहार का रहने वाला है मास्टरमाइंड

पलामू एसपी रीष्मा रामेशन ने बताया कि अशोक सोनी लूटकांड में शामिल अपराधियों ने घटना के बाद आपस में 10-10 ग्राम सोना का बंटवारा किया था. गिरफ्तार आरोपी राकेश कुमार पलामू के हरिहरगंज, पंकज पासवान, कुटुंबा का, विशाल सोनी, विकास सोनी और राहुल कुमार बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने कई खुलासे किए हैं और गिरोह के सदस्यों के नाम बताए हैं. गिरोह के मास्टरमाइंड के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें-जेवर लूट मामला: घटनास्थल पर पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता, अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश - Ranchi Jewellery robbery

सम्मोहन के जाल में फंसाकर महिला से लूट लिए लाखों के गहने, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details