पलामू: जिले में पुलिस ने जेवर दुकान से लूटपाट करने वाले इंटर स्टेट गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और दो देसी कट्टा बरामद किया है. गिरफ्तार सदस्य झारखंड और बिहार के कई इलाकों में बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. गिरोह के कुछ सदस्य पहली बार पकड़े गए हैं.
बदा दें कि पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में पांच सितंबर को जेवर कारोबारी अशोक कुमार सोनी के साथ लूटपाट की थी. घटना के बाद पलामू पुलिस लगातार गिरोह के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसी बीच पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि छतरपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर के इलाके में 8 से 10 की संख्या में अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
इसी सूचना के आधार पर छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम, इंस्पेक्टर द्वारिका राम और थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी में मौके से 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने चार जिंदा गोली और दो छुरा के अलावा लूट का 54 ग्राम सोना बरामद किया गया है.