ETV Bharat / state

आईजेए प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से की मुलाकात, पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मामलों की उच्चस्तरीय जांच की मांग - IJA MEET JHARKHAND DGP

झारखंड डीजीपी से आइजेए प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमों की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की.

ioj-meet-dgp-to-fake-cases-registered-against-journalists-in-ranchi
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के साथ डीजीपी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2025, 9:26 AM IST

रांची: इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) की झारखंड ईकाई ने राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता से मिलकर पत्रकारों पर होने वाले फर्जी मुकदमों की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आइजेए) की झारखंड प्रदेश इकाई के अध्यक्ष देवानंद सिन्हा के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता से मुलाकात की. इस दौरान डीजीपी को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मामलों में पहले पुलिस उच्च स्तरीय जांच कराए फिर कार्रवाई करने की मांग की.

एसोसिएशन की ओर से डीजीपी अनुराग गुप्ता को सौपें गए ज्ञापन में पत्रकारों पर हो रहे हमले पर रोक, फर्जी मुकदमों की उच्चस्तरीय जांच, पत्रकार के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान और वाहनों पर प्रेस लिखकर चलने वाले संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की.

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष देवानंद सिन्हा ने ज्ञापन में बताया कि झारखंड में खबर संकलन करने के क्रम में साजिशन कई पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे किया गया हैं. ऐसे में झारखंड पुलिस पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमों की उच्च स्तरीय जांच कराएं, उसके बाद ही कोई कार्रवाई हो. डीजीपी से राज्य के डीजीपी से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, आइजेए की मधु सिन्हा, रफी सामी, राकेश सोनी सहित अन्य पत्रकार शामिल थे.

रांची: इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) की झारखंड ईकाई ने राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता से मिलकर पत्रकारों पर होने वाले फर्जी मुकदमों की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आइजेए) की झारखंड प्रदेश इकाई के अध्यक्ष देवानंद सिन्हा के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता से मुलाकात की. इस दौरान डीजीपी को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मामलों में पहले पुलिस उच्च स्तरीय जांच कराए फिर कार्रवाई करने की मांग की.

एसोसिएशन की ओर से डीजीपी अनुराग गुप्ता को सौपें गए ज्ञापन में पत्रकारों पर हो रहे हमले पर रोक, फर्जी मुकदमों की उच्चस्तरीय जांच, पत्रकार के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान और वाहनों पर प्रेस लिखकर चलने वाले संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की.

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष देवानंद सिन्हा ने ज्ञापन में बताया कि झारखंड में खबर संकलन करने के क्रम में साजिशन कई पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे किया गया हैं. ऐसे में झारखंड पुलिस पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमों की उच्च स्तरीय जांच कराएं, उसके बाद ही कोई कार्रवाई हो. डीजीपी से राज्य के डीजीपी से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, आइजेए की मधु सिन्हा, रफी सामी, राकेश सोनी सहित अन्य पत्रकार शामिल थे.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह में पत्रकार पर हुए हमले की लोगों ने की निंदा, कहा- नहीं ये नहीं रुका तो लोकतंत्र बन जाएगा मजाक

ये भी पढ़ें: झारखंड में सुरक्षित नहीं पत्रकार! ईटीवी भारत के गिरिडीह संवाददाता पर जानलेवा हमला, गुंडों ने मारपीट कर किया जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.