ETV Bharat / state

बाइकर्स सावधान! साइलेंसर के साथ छेड़छाड़ किया तो कटेगा 5000 का फाइन, जाना पड़ सकता है जेल - TAMPERING WITH BIKE SILENCER

हजारीबाग पुलिस ने साइलेंसर के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त दिख रही है. अब चालान के साथ कार्रवाई भी होगी.

tampering-with-bike-silencer-will-be-fined-5000-rupees-in-hazaribag
पुलिस ने जब्त किया साइलेंसर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2025, 9:27 AM IST

हजारीबाग: जिले में पटाखों जैसी आवाज के साथ बाइकों के मॉडिफाई साइलेंसर से लोगों को परेशान करने की घटना को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर रही है. हजारीबाग एसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी ऐसे बाइक चलाते हुए पकड़े जाएंगे तो उनके ऊपर केस किया जाएगा और जेल तक भेजा जा सकता है. दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस वैसे बाइकर्स पर नकेल कसना भी शुरू कर दिया है. साथ ही पांच हजार रुपये फाइन के साथ-साथ साइलेंसर भी जब्त कर लिया जा रहा है.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

अब जुर्माने के साथ केस भी होगा

हजारीबाग यातायात पुलिस वैसे बाइकर्स जो मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकालते हैं और अपने साइलेंसर को मोडिफाइड कर दिया है उनके खिलाफ अभियान चला रही है. ट्रैफिक पुलिस ऐसे चालकों के खिलाफ 5 हजार रुपये फाइन काट रही है. उनका मोडिफाइड साइलेंसर भी जब्त किया जा रहा है. साथ ही यह चेतावनी दी जा रही है कि अगले बार अगर पकड़े गए तो केस भी कर दिया जाएगा. दरअसल पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर में कई ऐसे बुलेट चालक हैं, जिन्होंने अपने साइलेंसर को मोडिफाइड कर दिया है. कुछ बाइक वाले गोली जैसे आवाज गाड़ी से निकाल रहे हैं. इसके बाद हजारीबाग एसपी के निर्देश पर अभियान शुरू किया गया.

साइलेंसर के साथ छेड़छाड़ करना गैरकानूनी

जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहा पर अभियान चलाया जा रहा है. परिवहन पदाधिकारी ने कहा जो भी व्यक्ति नियम तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया है कि गाड़ी के साइलेंसर के साथ छेड़छाड़ करना गैरकानूनी है. बार-बार चेतावनी देने के बाद भी लोग सुधर नहीं रहे थे. इस कारण सड़क पर उतरकर अभियान चलाना पड़ा है. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति इस तरह की हरकत कर रहे हैं, उनका गाड़ी नंबर कार्यालय को उपलब्ध कराएं. बताने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा और बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. जिले में दो दर्जन से अधिक बाइकर्स पर कार्रवाई की गई है.

बलबीर सिंह ने भी अपने बुलेट के साइलेंसर के साथ छेड़छाड़ की थी. यातायात पुलिस ने उन पर 5 हजार रुपये फाइन किया और साइलेंसर भी जब्त कर लिया गया. उन्होंने कहा कि आज के बाद से ऐसी गलती कभी नहीं होगी. हजारीबाग जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है जो भी व्यक्ति साइलेंसर के साथ छेड़छाड़ किए हैं, वह अपनी गाड़ी को दुरुस्त कर ले अन्यथा पकड़े गए तो कार्रवाई निश्चित होगी.

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर, झील में शुरू हुआ जलकुंभी हटाने का काम, 2 करोड़ की मशीन भी की गयी दुरुस्त

ये भी पढ़ें: हजारीबाग चावल अनुसंधान केंद्र किसानों के लिए फायदेमंद, 15 से अधिक प्रजाति का दिया गया धान

हजारीबाग: जिले में पटाखों जैसी आवाज के साथ बाइकों के मॉडिफाई साइलेंसर से लोगों को परेशान करने की घटना को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर रही है. हजारीबाग एसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी ऐसे बाइक चलाते हुए पकड़े जाएंगे तो उनके ऊपर केस किया जाएगा और जेल तक भेजा जा सकता है. दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस वैसे बाइकर्स पर नकेल कसना भी शुरू कर दिया है. साथ ही पांच हजार रुपये फाइन के साथ-साथ साइलेंसर भी जब्त कर लिया जा रहा है.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

अब जुर्माने के साथ केस भी होगा

हजारीबाग यातायात पुलिस वैसे बाइकर्स जो मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकालते हैं और अपने साइलेंसर को मोडिफाइड कर दिया है उनके खिलाफ अभियान चला रही है. ट्रैफिक पुलिस ऐसे चालकों के खिलाफ 5 हजार रुपये फाइन काट रही है. उनका मोडिफाइड साइलेंसर भी जब्त किया जा रहा है. साथ ही यह चेतावनी दी जा रही है कि अगले बार अगर पकड़े गए तो केस भी कर दिया जाएगा. दरअसल पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर में कई ऐसे बुलेट चालक हैं, जिन्होंने अपने साइलेंसर को मोडिफाइड कर दिया है. कुछ बाइक वाले गोली जैसे आवाज गाड़ी से निकाल रहे हैं. इसके बाद हजारीबाग एसपी के निर्देश पर अभियान शुरू किया गया.

साइलेंसर के साथ छेड़छाड़ करना गैरकानूनी

जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहा पर अभियान चलाया जा रहा है. परिवहन पदाधिकारी ने कहा जो भी व्यक्ति नियम तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया है कि गाड़ी के साइलेंसर के साथ छेड़छाड़ करना गैरकानूनी है. बार-बार चेतावनी देने के बाद भी लोग सुधर नहीं रहे थे. इस कारण सड़क पर उतरकर अभियान चलाना पड़ा है. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति इस तरह की हरकत कर रहे हैं, उनका गाड़ी नंबर कार्यालय को उपलब्ध कराएं. बताने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा और बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. जिले में दो दर्जन से अधिक बाइकर्स पर कार्रवाई की गई है.

बलबीर सिंह ने भी अपने बुलेट के साइलेंसर के साथ छेड़छाड़ की थी. यातायात पुलिस ने उन पर 5 हजार रुपये फाइन किया और साइलेंसर भी जब्त कर लिया गया. उन्होंने कहा कि आज के बाद से ऐसी गलती कभी नहीं होगी. हजारीबाग जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है जो भी व्यक्ति साइलेंसर के साथ छेड़छाड़ किए हैं, वह अपनी गाड़ी को दुरुस्त कर ले अन्यथा पकड़े गए तो कार्रवाई निश्चित होगी.

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर, झील में शुरू हुआ जलकुंभी हटाने का काम, 2 करोड़ की मशीन भी की गयी दुरुस्त

ये भी पढ़ें: हजारीबाग चावल अनुसंधान केंद्र किसानों के लिए फायदेमंद, 15 से अधिक प्रजाति का दिया गया धान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.