धनबाद: निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीनाथपुर पंचायत के भालूकसुंधा निवासी पिंटू यादव के घर एवं रेलवे फाटक समीप हुई गोलीबारी मामले में पुलिस को सफलता मिली है. गोलीबारी मामले में पुलिस ने आरोपी रॉकी कुमार को गिरफ्तार किया है. मैथन स्थित अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि बीते 25 जनवरी की रात को निरसा के पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि मुग्मा रेलवे फाटक के समीप फायरिंग की गई. सूचना के तहत मौके पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां छानबीन में पता चला कि तीन अज्ञात लोगों के द्वारा मुग्मा रेलवे फाटक के समीप फायरिंग की गई है.
घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमार कंठ एवं पवन तिर्की ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी शुरू की. इसी क्रम में रॉकी कुमार से पूछताछ की गई. जिसमें रॉकी ने बताया कि उसके द्वारा दो राउंड एवं सहयोगी के द्वारा भी दो राउंड हवाई फायरिंग की गई थी. उसकी निशानदेही पर खोजबीन की गई, जिसमें मौके पर से दो खोखा बरामद किया गया है. वहीं, पुलिस ने रॉकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि रॉकी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी गई है.