झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में मुहर्रम को लेकर पुलिस अलर्टः जिला के 283 इलाकों में पुलिस फोर्स और दंडाधिकारियों की तैनाती, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर - Muharram 2024 - MUHARRAM 2024

Palamu police alert. पलामू पुलिस मुहर्रम को लेकर अलर्ट है. जिले में दो हजार से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है.

Muharram In Palamu
पलामू में मुहर्रम को लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 16, 2024, 3:29 PM IST

पलामूःमुहर्रम जुलूस को लेकर पलामू में हाई अलर्ट जारी किया गया है. पलामू के 283 इलाकों में पुलिसकर्मियों और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है. वहीं मुहर्रम को लेकर सभी थानों में शांति समिति की बैठक हुई थी. जिसमें मुहर्रम जुलूस के रूट लाइन में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती का निर्णय लिया गया है. साथ संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी नजर है.

283 इलाकों में विशेष रूप से फोर्स की तैनाती की जाएगी

पलामू के विभिन्न इलाकों में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस को लेकर जिला प्रशासन ने 283 ऐसे इलाकों को चिन्हित किया है, जहां विशेष रूप से फोर्स की तैनाती की जाएगी.

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर

साथ ही मुहर्रम को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ाई गई है. पलामू पुलिस ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट नहीं डालें. आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिलेभर में 2000 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है.

चार थानों में बनाए गए कंट्रोल रूम, सीमा क्षेत्र में बढ़ाई गई निगरानीः एसपी

इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि मुहर्रम को लेकर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. एसपी ने कहा कि किसी भी तरह की जानकारी साझा करने के लिए पुलिस ने कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया है. साथ ही मुहर्रम को लेकर पलामू के हुसैनाबाद, लेस्लीगंज, छतरपुर और मेदिनीनगर टाउन थाना में कंट्रोल रूम बनाया गया है. मुहर्रम को लेकर इंटर स्टेट बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें-

मुहर्रम को लेकर झारखंड में अलर्टः संवदेनशील जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती, सोशल मीडिया पर होगी पैनी नजर - Muharram 2024

मुहर्रम पर्व के नाम पर चंदा वसूली, नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट, बाबूलाल मरांडी ने की कार्रवाई की मांग, दो गिरफ्तार - Violence for not giving donation

मुहर्रम को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस, पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम - Muharram Security

ABOUT THE AUTHOR

...view details