पलामू: गया शेरघाटी भाया रफीगंज डाल्टनगंज रेलवे लाइन के सर्वे के लिए रेलवे ने 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत इस रेलवे लाइन का मुद्दा उठाया है.
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि इस रेलवे लाइन का सर्वे कार्य तेजी से करने की जरूरत है. 2023-24 के बजट में इस रेलवे लाइन के सर्वेक्षण के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके लिए वह रेल मंत्री को बधाई और धन्यवाद देते हैं. लेकिन इस काम में तेजी लाने की जरूरत है ताकि एक बड़े इलाके को रेलवे से जोड़ा जा सके.
बड़ी आबादी को मिलेगी रेलवे सुविधा:लोकसभा में बोलते हुए पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि पलामू का इलाका देश के आकांक्षी जिलों में शामिल है. पलामू के छतरपुर नौडीहा बाजार पाटन हरिहरगंज छतरपुर में कोई बड़ी रेल सुविधा नहीं है. इस रेलवे लाइन के निर्माण के बाद एक बड़ी आबादी को रेलवे की सुविधा मिलेगी. वहीं बिहार के गया के इमामगंज डुमरिया शेरघाटी क्षेत्र को भी रेलवे से जोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन के निर्माण से औद्योगिक प्रतिष्ठानों को खनिज और कोयला भी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा.