झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गया-शेरघाटी-डाल्टनगंज रेलवे लाइन के सर्वे के लिए 20 करोड़ रुपए स्वीकृत, पलामू सांसद ने केंद्र सरकार से कार्य में तेजी लाने की मांग की - Palamu MP Vishnu Dayal Ram

Gaya Sherghati Daltonganj Railway Line work. गया-शेरघाटी-डाल्टनगंज रेलवे लाइन के सर्वे के लिए केंद्र सरकार ने 20 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं. इसे लेकर पलामू सांसद ने लोकसभा में मामला उठाया और इसके काम में तेजी लाने की जरूरत बतायी.

Gaya Sherghati Daltonganj Railway Line
Palamu MP

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2024, 10:01 PM IST

पलामू: गया शेरघाटी भाया रफीगंज डाल्टनगंज रेलवे लाइन के सर्वे के लिए रेलवे ने 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत इस रेलवे लाइन का मुद्दा उठाया है.

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि इस रेलवे लाइन का सर्वे कार्य तेजी से करने की जरूरत है. 2023-24 के बजट में इस रेलवे लाइन के सर्वेक्षण के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके लिए वह रेल मंत्री को बधाई और धन्यवाद देते हैं. लेकिन इस काम में तेजी लाने की जरूरत है ताकि एक बड़े इलाके को रेलवे से जोड़ा जा सके.

बड़ी आबादी को मिलेगी रेलवे सुविधा:लोकसभा में बोलते हुए पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि पलामू का इलाका देश के आकांक्षी जिलों में शामिल है. पलामू के छतरपुर नौडीहा बाजार पाटन हरिहरगंज छतरपुर में कोई बड़ी रेल सुविधा नहीं है. इस रेलवे लाइन के निर्माण के बाद एक बड़ी आबादी को रेलवे की सुविधा मिलेगी. वहीं बिहार के गया के इमामगंज डुमरिया शेरघाटी क्षेत्र को भी रेलवे से जोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन के निर्माण से औद्योगिक प्रतिष्ठानों को खनिज और कोयला भी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा.

दरअसल, गया शेरघाटी डाल्टनगंज रेलवे लाइन को लेकर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम लगातार सक्रिय रहे हैं. गया शेरघाटी डाल्टनगंज रेलवे लाइन के निर्माण के बाद पलामू से पटना की दूरी करीब तीन से चार घंटे में हो जायेगी. वहीं एक बड़ा क्षेत्र रेलवे सुविधाओं से जुड़ जाएगा. यह रेल लाइन गया शेरघाटी रफीगंज होते हुए पलामू तक जायेगी.

यह भी पढ़ें:लोकसभा में सबसे अधिक बार पलामू की उठाई आवाज, वीडी राम ने 21 बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को दिलवाई मंजूरी

यह भी पढ़ें:पलामू सांसद ने लोकसभा के चर्चा में लिया भाग, कहा- कब तक पुलिस पर अविश्वास कीजिएगा अनुसंधान उन्हें ही करना है

यह भी पढ़ें:टाटानगर वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को डाल्टनगंज रूट से चलाने की मांग, पलामू सांसद ने रेलवे बोर्ड के सीईओ को सौंपा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details