पलामू:बालिका गृह कांड में पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है. पुलिस की स्पेशल टीम बालिका गृह मामले की जांच कर रही है. इसके लिए सदर एसडीएम के नेतृत्व में बनी कमेटी ने जांच की थी. इस जांच रिपोर्ट के आधार पर कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई. यह जांच रिपोर्ट आधिकारिक तौर पर अब पुलिस को मिल चुकी है.
पलामू बालिका गृह कांड की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भी कई बिंदुओं पर जांच शुरू की है. करीब चार पन्नों की जांच रिपोर्ट में कई बातों का जिक्र किया गया है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई की योजना तैयार की है. पुलिस मामले में बालिका गृह के काउंसलर के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करवाएगी ताकि मोबाइल से कॉल और व्हाट्सएप मैसेज की जानकारी हासिल हो सके.
इस मामले की जांच में यह बात भी सामने आई है कि पीड़िताओं ने मामले में शिकायत की थी लेकिन सीडब्ल्यूसी एवं कुछ लोगों ने मामले को दबा दिया था. ऐसे लोगों के खिलाफ भी नोटिस जारी किया जाएगा. बालिका गृह की पीड़िताओं का 164 का बयान भी करवाया जाएगा. एक लड़की के मामले में लातेहार सीडब्ल्यूसी से भी जानकारी मांगी गई है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि प्रशासनिक जांच रिपोर्ट मिली है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई एवं अनुसंधान किया जा रहा है.