दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

"संगीत तो सही-गलत हो ही नहीं सकता , मगर पसंद अपनी-अपनी है "  जानिये शुभा मुद्गल  के विचार  इस  खास इंटरव्यू  में - SHUBHA MUDGAL SPECIAL INTERVIEW

"दिल्ली की बेड़मी और आलू की सब्जी" की दीवानी हैं शुभा मुदगल. पद्मश्री गायिका शुभा मुद्गल से शशिकला सिंह की विशेष बातचीत

स्टेज पर परफॉर्म करतीं शुभा मुद्गल
स्टेज पर परफॉर्म करतीं शुभा मुद्गल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2024, 10:23 AM IST

Updated : Dec 6, 2024, 6:07 PM IST

नई दिल्ली:शास्त्रीय संगीत और पॉप के संगम की बात करें तो एक नाम बिना किसी संदेह के सामने आता है: पद्मश्री शुभा मुद्गल 90 के दशक में उन्होंने संगीत की न केवल धाराओं को बदल दिया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि कैसे शास्त्रीय संगीत को पॉप के साथ सफलतापूर्वक मिलाया जा सकता है. शुभा की गायकी में एक विशेषता है जो उनके गाए जाने वाले गानों को न केवल सुनने में मधुर बनाती है, बल्कि उनकी रचनाओं में एक गहरी संवेदनशीलता और भावनात्मक गहराई भी होती है.

शुभा मुद्गल के कुछ मशहूर गीत

  • अब के सावन ऐसे बरसे, बह जाए रंग मेरी चुनर से...
  • अर ररा आयो रे म्हारो ढोलना...
  • पिया तोरा कैसा अभिमान
  • अली मोरे अंगना दरस दिखा

यह गाने श्रोताओं के दिलों में बसे हुए हैं. इसके अलावा, शुभा ने टेलीविजन के लोकप्रिय धारावाहिक 'दीया और बाती हम' के टाइटल ट्रैक को भी अपनी मधुर आवाज दी है, जिससे उन्होंने एक नया आयाम जोड़ा.

शुभा मुद्गल से संवाददाता शशिकला सिंह ने विशेष बातचीत की (Etv Bharat)

साल 2000 में पद्मश्री से सम्मानित

शुभा मुद्गल का म्यूजिक करियर कई पुरस्कारों और सम्मान से भरा हुआ है. उन्हें 2000 में भारत सरकार से पद्मश्री मिला, और इसके अलावा 34वें शिकागो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में संगीत में विशेष उपलब्धि के लिए गोल्ड प्लेक पुरस्कार और 2015 में उत्तर प्रदेश सरकार से यश भारती सम्मान प्राप्त हुआ.

'ETV भारत' से एक विशेष बातचीत में शुभा ने शास्त्रीय संगीत और पॉप के संबंध में अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि उन्हें कभी भी नहीं लगा कि वे पॉप को शास्त्रीय संगीत के साथ गाने के बारे में सोचेंगी, लेकिन जब मौका आया, तो उन्होंने उसे हाथ से जाने नहीं दिया और शास्त्रीय संगीत को पॉप के साथ प्रस्तुत करने का निर्णय लिया. इसके पीछे का उनका मकसद अनुभवों को श्रोताओं के सामने रखना था.

शुभा ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी तालीम शास्त्रीय संगीत में है, और वे अपने संगीत को विभिन्न भाषाओं और रूपों में प्रस्तुत करने का प्रयास करती हैं. उन्होंने बताया कि उनके श्रोताओं में ऐसे लोग हैं जो उनकी आवाज को पॉप के रूप में फिर से सुनना चाहते हैं, और उनके प्रयास हमेशा इस बात पर निर्भर करते हैं कि कार्यक्रम की थीम क्या है.

"संगीत हमेशा मधुर होता है, चाहे वह किसी भी रूप में हो"

वर्तमान में संगीत की दुनिया में कई नये रूपों का उदय हुआ है, जिसमें पॉप, हिप हॉप, और शास्त्रीय संगीत शामिल हैं. शुभा का मानना है कि संगीत हमेशा मधुर होता है, चाहे वह किसी भी रूप में प्रस्तुत किया जाए. यह श्रोताओं और संगीत प्रेमियों पर निर्भर करता है कि वे किस शैली का संगीत पसंद करते हैं.

बता दें कि, राजधानी दिल्ली के मंडी हाउस स्थित श्रीराम सेंटर में भारतीय शास्त्रीय संगीत की विरासत का जश्न मनाया गया. इस तीन दिवसीय उत्सव का तीसरा और अंतिम दिन, 5 दिसंबर, कला प्रेमियों के लिए एक विशेष अनुभव लेकर आया. शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया. इनमें से सबसे प्रमुख थीं विदुषी शुभा मुद्गल, जिनकी कला ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली एक अद्वितीय छाप छोड़ी.

यह भी पढ़ें-

यह भी पढ़ें-भारत की नारी को अबला नहीं रहने देंगे, सबल बनाएंगे; सरस फूड फेस्टिवल में बोले शिवराज सिंह चौहान

आज से लगने जा रहा दिल्ली का सबसे बड़ा फूड फेस्टिवल, देश के कोने-कोने का मिलेगा स्वाद

Last Updated : Dec 6, 2024, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details