छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामानुजगंज उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी की बोहनी, धान लेकर पहुंचे किसान, जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल - PADDY PROCUREMENT IN CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू हुई है लेकिन रामानुजगंज उपार्जन केंद्र में शुक्रवार को इसकी शुरुआत हुई.

paddy purchase start at Ramanujganj
रामानुजगंज में धान खरीदी शुरू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2024, 4:57 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 5:47 PM IST

बलरामपुर :छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के भंवरमाल समिति अंतर्गत रामानुजगंज उपार्जन केन्द्र में शुक्रवार को धान खरीदी की बोहनी हुई. रजिस्टर्ड किसान अपना धान लेकर समिति में बेचने के लिए पहुंचे. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी धान खरीदी केंद्र प्रभारी समिति के कर्मचारी भी शामिल हुए.

धान खरीदी की बोहनी: छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी प्रकिया शुरू हो चुकी है, लेकिन किसान अब तक अपनी उपज को बेचने समितियों में नहीं पहुंच रहे हैं. रामानुजगंज धान उपार्जन केन्द्र में शुक्रवार को धान खरीदी की बोहनी हुई है.

"किसानों को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा":धान खरीदी शुरुआत कार्यक्रम में पहुंचीं भाजपा मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं. उन्हें शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. खरीदी केन्द्र के प्रभारी से बातचीत की गई है, ताकि धान खरीदी में किसानों को कोई भी शिकायत न हो.

भंवरमाल समिति में धान खरीदी की शुरुआत (ETV Bharat)

भाजपा की सरकार ने किसानों के लिए जो योजनाएं बनाई हैं, उसी के मुताबिक 3100 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हो रही है. समिति से जुड़े लोग मिलकर अच्छे से किसानों से धान खरीदी करें : शर्मिला गुप्ता मंडल अध्यक्ष

1072 पंजीकृत किसानों से धान खरीदी: धान खरीदी बोहनी कार्यक्रम में भंवरमाल समिति के अधिकारी श्री कुर्रे ने बताया कि रामानुजगंज धान उपार्जन केन्द्र में 1072 पंजीकृत किसान हैं, जिनसे धान खरीदी किया जाना है.

धान खरीदी की शुरुआत हो गई है. सभी रजिस्टर्ड किसानों से धान खरीदी होगी : श्री कुर्रे, अधिकारी, भंवरमाल समिति

31 जनवरी तक धान खरीदी: छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से 3100 रूपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रकिया शुरू हुई है. हालांकि अब तक किसान धान कटाई और उसके बाद के काम में जुटे हुए हैं. दिसंबर के पहले सप्ताह से धान खरीदी प्रकिया में तेजी आने की संभावना है.

रविशंकर वर्मा CGPSC टॉपर: गांव के सरकारी स्कूल से शुरू हुई पढ़ाई, आज सफलता के शिखर पर
छोटे किसान के बेटे की CGPSC में बड़ी कामयाबी, दुर्ग के पुनीत राम को मिली 9वीं रैंक
CGPSC में कबीरधाम के युवाओं ने मारी बाजी, शशांक को 8वां रेंक, जानिए कैसे मिली कामयाबी


Last Updated : Nov 29, 2024, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details