बलरामपुर :छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के भंवरमाल समिति अंतर्गत रामानुजगंज उपार्जन केन्द्र में शुक्रवार को धान खरीदी की बोहनी हुई. रजिस्टर्ड किसान अपना धान लेकर समिति में बेचने के लिए पहुंचे. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी धान खरीदी केंद्र प्रभारी समिति के कर्मचारी भी शामिल हुए.
धान खरीदी की बोहनी: छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी प्रकिया शुरू हो चुकी है, लेकिन किसान अब तक अपनी उपज को बेचने समितियों में नहीं पहुंच रहे हैं. रामानुजगंज धान उपार्जन केन्द्र में शुक्रवार को धान खरीदी की बोहनी हुई है.
"किसानों को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा":धान खरीदी शुरुआत कार्यक्रम में पहुंचीं भाजपा मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं. उन्हें शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. खरीदी केन्द्र के प्रभारी से बातचीत की गई है, ताकि धान खरीदी में किसानों को कोई भी शिकायत न हो.
भाजपा की सरकार ने किसानों के लिए जो योजनाएं बनाई हैं, उसी के मुताबिक 3100 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हो रही है. समिति से जुड़े लोग मिलकर अच्छे से किसानों से धान खरीदी करें : शर्मिला गुप्ता मंडल अध्यक्ष