मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिल स्टेशन पचमढ़ी में क्यों थैलियां लेकर दौड़ने लगे लोग, वजह जान रहे जाएंगे भौचक्के - PACHMARHI MARATHON RACE - PACHMARHI MARATHON RACE

पचमढ़ी छावनी परिषद ने रविवार को शहर में मैराथन का आयोजन किया. इस अनूठी मैराथन में शामिल हुए लोग हाथों में पॉलिथिन लेकर दौड़ रहे थे और शहर से फैले कचरे को एकत्रित कर रहे थे. इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य हिल स्टेशन पचमढ़ी को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाना था. इसमें शहर की जनता ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.

PACHMARHI MARATHON ORGANIZED
मैराथन में थैलियां लेकर दौड़े लोग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 10:16 PM IST

नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में दौड़ के साथ सफाई का आयोजन किया गया. दरअसल, पचमढ़ी छावनी परिषद ने स्वच्छता अभियान को लेकर रविवार को हिल स्टेशन पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया. इसका उद्देश्य पचमढ़ी को साफ सुथरा बनाए रखना है. पचमढ़ी के निवासी भी मैराथन दौड़ में शामिल हुए. इस दौड़ में शामिल लोगों को थैली दी गई थी, ताकि लोग दौड़ते हुए शहर में फैले कचरे को उठाकर एकत्रित कर सकें. 5 किलोमीटर की इस मैराथन में स्थानीय लोगों के अलावा पचमढ़ी छावनी परिषद के कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया. इस अनूठी मैराथन के माध्यम से पचमढ़ी को पर्यटकों के लिए साफ सुथरा और पॉलीथिन मुक्त करने की पहल की गई.

मैराथन में इन लोगों ने दिया सहयोग

पचमढ़ी में आयोजित हुए मैराथन को लेकर छावनी परिषद सीईओ राहुल गजभियेने बताया कि "मैं बहुत आश्चर्यचकित हूं, पचमढ़ी की जनता का जोश देखते हुए. हमारे वार्ड मेंबर, हमारे पूरे स्टाफ के साथ एमपी टूरिज्म का स्टाफ, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन यहां उपस्थित रहे. इस मैराथन में उनका बहुत ही अच्छा सहयोग मिला है. लगभग हमने एक ट्रैक्टर ट्रॉली कचरा निकाला है. पूरी पचमढ़ी की जनता को मैं धन्यवाद देता हूं कि 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया."

पचमढ़ी में लोगों ने चलाया स्वच्छता अभियान (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

ग्लब्ज पहना, हाथ में लिया रॉड और सुपरमैन जैसे कूद गए कलेक्टर, देखने दौड़े उज्जैन के लोग

पन्ना में स्टूडेंट्स ने शहरवासियों को बताया- स्वच्छता में हम कैसे बनेंगे प्रदेश में नंबर वन

लोगों ने पचमढ़ी को किया साफ

स्थानीय निवासी बताते हैं कि "वैसे तो पचमढ़ी में स्वच्छता रहती है, लेकिन पचमढ़ी में वाइल्ड लाइफ रेंज में हम लोगों ने यह शुरुआत की है. सीईओ साहब का जो जोश है, हम भी जोश में है. इस समय पचमढ़ी को स्वच्छ और पॉलिथीन मुक्त बनाना है. इसमें पानी की बोतल साथ ही प्लास्टिक कम से कम उपयोग करना है. लोगों ने इसमें बहुत सहयोग किया और इसी के साथ पचमढ़ी हमेशा स्वच्छ रहेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details