उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व सैनिक पर फायरिंग मामले में निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष गिरफ्तार, सरकारी दुकान के लिए चलाई थी गोली - EX SOLDIER FIRING CASE

10 दिन पूर्व सैनिक पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष समेत दो और युवकों को गिरफ्तार किया है.

EX SOLDIER FIRING CASE
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2024, 10:29 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ में 10 दिन पूर्व सैनिक पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष समेत दो और युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पूर्व सैनिक पर फायरिंग और दहशत फैलाने के मामले में अब तक 10 युवकों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष गिरफ्तारी से बचने के लिए 10 दिन से फरार चल रहा था.

सरकारी दुकान के आवंटन को लेकर हुआ था विवाद:लालकुआं कोतवाली के हल्दूचौड़ दौलीया में 22 अक्टूबर को पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र पर सरकारी दुकान के आवंटन को लेकर वर्तमान छात्र संघ के अध्यक्ष कार्तिक रजवार सहित 10 लोगों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. पूर्व सैनिक ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा था कि तीन कारों में आए मोहित जोशी, राजू पांडे, कार्तिक रजवार, सतीस सनवाल, विजय जोशी और 01-02 अन्य द्वारा हमला और पथराव किया गया. साथ ही जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई. ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष कार्तिक रजवार गिरफ्तार:पुलिस ने धारा191(2)(3)/109/352/351(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया और मामले में सबसे पहले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहनों/पिस्टल, जिंदा कारतूस और खोखा को बरामद किया. इसके बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसके बाद आरोपी सूरज भट्ट, मोहित जोशी को गिरफ्तार किया गया. इसी क्रम में आज निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष कार्तिक रजवार और प्रतीक जोशी को मोतीनगर के पास से गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details