हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ में 10 दिन पूर्व सैनिक पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष समेत दो और युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पूर्व सैनिक पर फायरिंग और दहशत फैलाने के मामले में अब तक 10 युवकों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष गिरफ्तारी से बचने के लिए 10 दिन से फरार चल रहा था.
सरकारी दुकान के आवंटन को लेकर हुआ था विवाद:लालकुआं कोतवाली के हल्दूचौड़ दौलीया में 22 अक्टूबर को पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र पर सरकारी दुकान के आवंटन को लेकर वर्तमान छात्र संघ के अध्यक्ष कार्तिक रजवार सहित 10 लोगों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. पूर्व सैनिक ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा था कि तीन कारों में आए मोहित जोशी, राजू पांडे, कार्तिक रजवार, सतीस सनवाल, विजय जोशी और 01-02 अन्य द्वारा हमला और पथराव किया गया. साथ ही जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई. ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.